India vs England 1st Test, Rohit Sharma Statement: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) आज यानी गुरुवार 25 जनवरी को हैदराबाद में खेलेगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) या कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) में से किस स्पिनर को मौका मिलेगा, ये सवाल फैंस के सामने जरूर बना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इशारों-इशारों में इस सवाल का जवाब दे दिया.
टीम मैनेजमेंट के सामने भी मुश्किलभारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए तीसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनने के लिए टीम मैनेजमेंट के सामने बहुत मुश्किल थी. हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि हो सकता है कि अक्षर इस मुकाबले में बाजी मार ले. पहले टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाद भारत को तीसरा स्पिनर चुनना है.
रोहित ने किया इशारा
कप्तान रोहित ने मैच के लिए प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बताया लेकिन संकेत दिया कि अक्षर इसमें जगह बना सकते हैं. उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर की बतौर ऑलराउंडर उपयोगिता बताई और टीम मैनेजमेंट कम से कम इस टेस्ट के लिए उन्हें तरजीह दे सकता है. रोहित ने कहा, ‘अक्षर की ऑलराउंडर क्षमता से हमें बल्लेबाजी में गहराई मिलती है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की परिस्थितियों में खेलते हुए जो निरंतरता दिखाई है, वह भी हमारे लिए एक अहम कारक है. हां, इन दोनों में से एक पर फैसला करना बहुत मुश्किल था लेकिन मैं नहीं बताने वाला हूं कि किसे चुना गया है.’
कुलदीप की भी तारीफ
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विकेट पर उछाल है या नहीं है, वह (कुलदीप) इस तरह की परिस्थितियों में काफी अहम रहते हैं. कुलदीप के पास काफी वैरिएशन हैं. वह अब काफी परिपक्व गेंदबाज भी बन गए हैं. वह अश्विन और जडेजा की वजह से भारत में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए. हमने पहले भी देखा है कि हमारे बल्लेबाजी मिडिल ऑर्डर में काफी बल्लेबाजों को देर से मौका मिला लेकिन यही सच्चाई है और आप इसे छुपा नहीं सकते. हां, बहुत ही लुभावने विकल्प हैं.’
Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims ‘false and baseless’, says attempts to defame India will fail
Haryana Congress president Rao Narendra Singh had also said there was no coordination in the party at the…

