Sports

rohit sharma on ishan kishan double century against bangladesh ODI Cricket reaction viral | Ishan Kishan: ईशान किशन की डबल सेंचुरी पर Rohit Sharma ने दिया पहला बयान, ये बड़ी बात कहकर मचा दिया तहलका



Rohit Sharma On Ishan Kishan Double Century: भारत के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तूफानी दोहरा शतक लगाया और सभी का दिल जीत लिया. उनकी बल्लेबाजी देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. ईशान के डबल सेंचुरी लगाते ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की है. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के शतक पर पहला रिएक्शन दिया है. 
रोहित शर्मा ने कही ये बात 
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से ईशान किशन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस क्लब का मजा अलग है. ईशान किशन.’ इसके बाद ईशान किशन ने भी मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘मजा ही मजा है.’ ईशान और रोहित शर्मा दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. ईशान किशन की गिनती रोहित शर्मा के फेवरेट प्लेयर्स में होती है. 

लगाया दोहरा शतक 
तीसरे वनडे मैच में चोटिल होने की वजह रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे. इसी वजह से ईशान किशन को मौका मिला और उन्होंने मौके को दोनों ही हाथों से लपका. मुकाबले में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और दमदार पारी से सभी को अपना फैन बना लिया. उन्होंने सिर्फ 131 गेंदों में 210 रन बनाए, जिसमें 10 लंबे छक्के शामिल थे. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. 
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ये कारनाम कर चुके हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं. 
भारत ने जीता मैच 
ईशान किशन की शानदार पारी के दम पर ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रन बनाए. भारत की तरफ से ईशान किशन और विराट कोहली दोनों ने ही शतक लगाए. इन दोनों ही बल्लेबाजों के दम पर भारतीय टीम ने 227 रनों से जीत दर्ज की. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

स्कूल बंद: दो दिनों की छुट्टी, खत्म नहीं हो रही बच्चों की मस्ती, बैग पैक करने से मिली फुर्सत – उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश में गंगा मेला की धूम देखने को मिल रही है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई…

ED attaches Anil Ambani’s assets worth over Rs 3k crore in money laundering case
Top StoriesNov 3, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल अंबानी के साथ जोड़ा

एंटी मनी लॉन्ड्रिंग विभाग ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी से जुड़े 3,084 करोड़ रुपये के संपत्ति…

Scroll to Top