Sports

Rohit Sharma On his batting in ind vs ned match T20 World Cup 2022 Team India | Rohit Sharma: टीम इंडिया की जीत पर भी खुश नहीं कप्तान रोहित, मैच के बाद दिया ये चौंकाने वाला बयान



Rohit Sharma On IND vs NED Match: टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपने जीत के सिलसिले को दूसरे मैच में भी जारी रखा. नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, इसके बाद भी वह अपनी पारी से खुश नहीं हैं. 
अपनी पारी पर दिया बड़ा बयान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की नीदरलैंड्स पर मिली जीत से काफी खुश हैं लेकिन वह खुद की 53 रन की पारी से इतने खुश नहीं हैं. रोहित (Rohit Sharma) ने इस मैच में 39 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद भारत ने पावरप्ले में 32 रन बनाए जिसके बाद रोहित और कोहली ने मिलकर 56 गेंद में 73 रन की साझेदारी की. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी पर कहा, ‘अपने अर्धशतक से ज्यादा खुश नहीं हूं.’ सबसे महत्वपूर्ण रन जुटाना है, यह मायने नहीं रखता कि ये कैसे मिले. अंत में यह आत्मविश्वास बरकरार रखने की बात है.’
टीम इंडिया की जीत पर कही ये बात
इस मैच में भारत ने दो विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाकर नीदरलैंड्स को 9 विकेट पर 123 रन ही बनाने दिए और 56 रन से जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने के बाद कहा, ‘मुझे लगा कि यह शानदार जीत थी. उन्होंने सुपर 12 तक जिस तरीके से क्वालीफाई किया है, उसे देखते हुए श्रेय उन्हे जाता है. हम हालांकि देखते हैं कि हम खुद के प्रदर्शन के साथ क्या कर सकते हैं, हम प्रतिद्वंद्वी के बारे में परेशान नहीं होते. ईमानदारी से कहूं तो यह परफेक्ट जीत के करीब थी.’
नीदरलैंड्स के कप्तान ने बताई हार ही वजह
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने स्वीकार किया कि कोहली और सूर्यकुमार के बीच साझेदारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. उन्होंने कहा, ‘हम यहां जीतने के लिए और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आए थे. लेकिन इस तरह की टीमों के खिलाफ आपको अपना बेस्ट करना होता है. जिस तरह से अंत में इन दोनों बल्लेबाजों ने खेल दिखाया, वे 180 रन के स्कोर तक ले गए. यह पेचीदा होना ही था.’ 
प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार
सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 25 गेंद में 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो अच्छा खेलने की कोशिश कर रहा था. हालात बहुत ही सरल थे, मुझे थोड़ी तेजी बरतनी थी. हमें प्रत्येक ओवर आठ से 10 रन बनाने थे ताकि हम ऐसा स्कोर खड़ा कर सकें जिसका हमारे गेंदबाज आसानी से बचाव कर सकें. जिस तरह से चीजें हुई, उससे बहुत खुश हूं.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

भारत-पाकिस्तान मैच से कुछ हासिल नहीं होगा, J&K के डिप्टी CM ने क्यों कहा ऐसा?
Uttar PradeshSep 21, 2025

प्लासियो मॉल में विवाद से मची अफरातफरी, गार्ड को लगी गोली, बाउंसरों ने युवकों-युवती को पीटा, केस दर्ज

लखनऊ के प्लासियो मॉल में शुक्रवार देर रात एक गंभीर घटना हुई. टॉनिक क्लब में मामूली विवाद ने…

Outbreak of Diseases Among Buffaloes in East Godavari Village Controlled
Top StoriesSep 21, 2025

पूर्व गोदावरी जिले के गांव में बैलों में बीमारियों का प्रकोप नियंत्रित किया गया है

काकिनाडा: वेटरनरी बायोलॉजिकल्स और रिसर्च इंस्टीट्यूट (वीबीआरआई) ने पेड़देवम गांव में टाल्लपुड़ी मंडल के पूर्वी गोदावरी जिले में…

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

गाजियाबाद के ये इलाके पावर, प्राइवेसी और प्रेस्टिज के प्रतीक, नेता-बिजनेसमैन की पहली पसंद, जानें लोकेशन

गाजियाबाद के पाँच सबसे सुरक्षित इलाके हैं: जानें कौन से इलाके हैं सबसे सुरक्षित गाजियाबाद एक ऐसा शहर…

Scroll to Top