Sports

rohit sharma on bhuvneshwar and harshal patel performance ind vs aus t20 series |Team India: AUS सीरीज में टीम इंडिया की कमजोरी साबित हुए ये दो खिलाड़ी, कप्तान रोहित ने बचाव में कही ये बात



IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम. इस सीरीज में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कप्तान रोहित के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए. ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी सीरीज फ्लॉप रहे, इतना ही नहीं पहले मैच में टीम इंडिया की हार का कारण भी ये दोनों खिलाड़ी ही बने थे. सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों का बचाव किया है और उनके फॉर्म में लौटने का यकीन जताया है.
रोहित ने किया इन दो खिलाड़ियों का बचाव 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का बचाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके फॉर्म में लौटने का यकीन जताया है. एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. भुवनेश्वर और हर्षल हालांकि काफी महंगे साबित हुए और 12 से अधिक की औसत से रन दिए. 
कप्तान ने बचाव में कही ये बात 
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा, ‘भुवी को समय देने की जरूरत है क्योंकि टीम में उसके जैसा खिलाड़ी होने से हमें पता होता है कि वह क्या कर सकता है. उसका खराब फॉर्म ज्यादा दिन नहीं रहेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि डैथ ओवरों में उसे गेंदबाजी के अधिक विकल्प दे सकेंगे. इससे वह पहले की तरह ही प्रदर्शन कर पायेगा.’ 
इस खिलाड़ी में आत्मविश्वास की कमी नहीं
रोहित शर्मा ने कहा कि भुवनेश्वर में आत्मविश्वास की कमी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आत्मविश्वास की कोई कमी है. हमें उस पर और उसके कौशल पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है.’ रोहित ने कहा, ‘हम अपनी ओर से देख रहे हैं कि क्या किया जा सकता है क्योंकि डैथ ओवरों में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में गेंदबाजी के विकल्प होने जरूरी है ताकि उसके अनुसार फील्ड लगाई जा सके. इसके अनुसार ढलने के लिए अनुभव की जरूरत है.’
चोट से ठीक होकर टीम में लौटा ये खिलाड़ी 
लंबी चोट के बाद लौटे हर्षल ने तीन मैचों में आठ ओवरों में 99 रन दे डाले, लेकिन रोहित ने कहा कि एक सीरीज के आधार पर उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हर्षल हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. चोट के बाद लौटना आसान नहीं होता. वह करीब दो महीने से नहीं खेला है और वापसी आसान नहीं होती. उसका आकलन इस सीरीज के तीन मैचों के आधार पर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें पता है कि वह क्या कर सकता है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

पशुपालन टिप्स : इस जोरदार ट्रिक से पशुओं को छू भी नहीं पाएगी ठंड, बीमारियां भी रहेंगी दूर

सर्दियों में पशुपालन के लिए सतर्क रहना जरूरी सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और पशुपालकों के लिए यह…

Scroll to Top