Most Sixes In World Cup: वर्ल्ड कप का शबाब अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. इसी बीच हिटमैन रोहित शर्मा रिकार्ड्स को ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने मैच में क्रिस गेल के दो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने अब एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उन्होंने बना लिया है. साथ ही वर्ल्ड कप में कुल सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी बना लिया है. अभी भी वो बैटिंग कर रहे हैं लेकिन इस वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा 27 छक्के जड़ चुके हैं.
क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया
असल में छक्कों के मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 27 छक्के जड़ दिए हैं. क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी तक था जो अब पीछे छूट गया है. गेल ने 2015 के वर्ल्ड कप में कुल 26 छक्के जड़े थे.
इसके अलावा वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम था. उन्होंने 49 छक्के जड़े हुए थे और अब रोहित शर्मा 50 छक्के जड़ चुके हैं.
किसी सिंगल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड 27 – Rohit Sharma (2023)26 – Chris Gayle (2015)22 – Eoin Morgan (2019)22 – Glenn Maxwell (2023)21 – AB de Villiers (2015)21 – Quinton de Kock (2023)
वर्ल्ड कप इतिहास में सिंगल खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा छक्के50 – Rohit Sharma49 – Chris Gayle43 – Glenn Maxwell37 – AB de Villiers37 – David Warner
फिलहाल इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पहले ही कई कीर्तिमान रच चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हाल ही में उन्होंने अपने नाम किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे एक कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Trump toasts ‘special relationship’ with King Charles III at state banquet
NEWYou can now listen to Fox News articles! President Donald Trump gave a toast Wednesday night ahead of…