Sports

Rohit Sharma now fit to lead India vs West Indies ODI T20 Series Washington Sundar Rishi Dhawan Comeback | IND vs WI: Rohit Sharma की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, इस प्लेयर की 6 साल बाद होगी वापसी!



नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद इन सीनियर प्लेयर्स के सेलेक्शन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था. हालांकि भारत के अगले मिशन के टीम में कई प्लेयर्स की वापसी हो सकती है.
इन 3 प्लेयर्स की होगी वापसी!
अग्रेंजी वेबसाइट ‘द हिंदू’ के मुताबिक 6 फरवरी से अहमदाबाद (Ahmedabad) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शुरू हो रही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी तय है. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar) और ऋषि धवन (Rishi Dhawan) भी टीम में लौटेंगे.
यह भी पढ़ें-  इस PAK दिग्गज का BCCI पर हमला, ‘विराट को वनडे टीम कप्तानी हटाकर कर दी गलती’ 
कप्तानी संभालने के लिए फिट हैं रोहित!
नेशनल सेलेक्शन पैनल के चीफ चेतन शर्मा इस हफ्ते वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड चुनेंगे. हैम्सट्रिंग की चोट (Hamstring Injury) की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका टूर (South Africa Tour) से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वो लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तानी संभालेंगे.
‘हिटमैन’ ने दिलाई थी बड़ी कामयाबी
फुल टाइम कैप्टनसी मिलने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से बड़ी कामयाबी दिलाई थी, लेकिन उनके चोटिल होने से भारतीय कैंप को उनकी कमी खलने लगी जो अब दूर हो जाएगी.  

सुंदर भी मैदान में लौटने को तैयार
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar) कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive)  हो गए थे जिसके बाद जयंत यादव (Jayant Yadav) ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था. सुंदर अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं. 

6 साल बाद ऋषि धवन का कमबैक!
वहीं ऋषि धवन (Rishi Dhawan) करीब 6 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने को बेकरार है. उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) दिलाई है जिसका इनाम उन्हें अब मिल सकता है. बेहद मुमकिन है कि वो वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को रिप्लेस करेंगे. 

बुमराह को मिलेगा आराम?
ये देखना दिलचस्प होगा कि नेशनल सेलेक्टर्स तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज के लिए आराम देते हैं या नहीं, क्या अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी होगी. गौरतलब है कि शमी को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान आराम दिया गया था वही अब बुमराह के साथ किया जा सकता है. 



Source link

You Missed

Global terror watchdog hails India’s asset recovery framework, names ED ‘model agency’
Top StoriesNov 5, 2025

वैश्विक आतंकवाद निगरानी एजेंसी ने भारत की संपत्ति पुनर्प्राप्ति ढांचे की प्रशंसा की, ईडी को ‘मॉडल एजेंसी’ नाम दिया

नई दिल्ली: आतंकवादी वित्तपोषण और धन शोधन पर दुनिया के निगरानी संगठन, वित्तीय कार्रवाई की टास्क फोर्स (एफएटीएफ)…

VIP inflow floods Patna airport in election season, private jets cost ₹6 lakh per flying hour
Top StoriesNov 5, 2025

चुनाव के मौसम में वीआईपी आवागमन से पटना हवाई अड्डा बाढ़ में डूब गया, निजी विमान प्रति उड़ान घंटे में ६ लाख रुपये का खर्च

पटना: चुनाव अभियान पूरी तरह से शुरू होने के साथ, पटना का जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा…

BJP calls Rahul Gandhi’s Haryana vote theft claim 'baseless narratives', says he’s 'provoking' Gen Z
Top StoriesNov 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी धोखाधड़ी का दावा ‘बेसलेस नैरेटिव्स’ बताया, कहा कि वह ‘जेन जेडी को उकसा रहे हैं’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट…

Scroll to Top