नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटखनी दी. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय ओपनर्स बुरी तरह से फेल रहे थे. वह कभी भी टीम इंडिया को शानदार शुरुआत नहीं दिला पाए. फिर भी कप्तान रोहित ने 22 साल के एक धाकड़ प्लेयर को टीम में जगह नहीं दी. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) उतरे थे. लेकिन मयंक अग्रवाल रन बनाने में बुरी तरह से फेल रहे हैं. फिर भी रोहित ने 22 साल के शुभमन गिल को मौका नहीं दिया. शुभमन गिल (Shubman Gill) के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. जबकि मयंक अग्रवाल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले टेस्ट में मयंक सिर्फ 33 रन बनाकर आउट हो गए. उनके लिए दूसरा टेस्ट भी कुछ खास नहीं रहा और वो पहली पारी में 4 और फिर दूसरी पारी में 22 रन बनाकर चलते बने.
बहुत ही शानदार फॉर्म में है ये बल्लेबाज
शुभमन अपनी क्लासिक बैटिंग के लिए फेमस हैं, उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. वह इससे पहले भी ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. ऐसे में वह टीम को कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बड़ी शुरुआत दिला सकते थे. अब उन्हें मौका ना देकर उनकी काबिलियत बर्बाद की जा रही है. शुभमन गिल को भारत का दूसरा वीरेंद्र सहवाग माना जाता है. ऐसे में वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की मजबूत नींव बन सकते थे. शुभमन गिल के अंदर रनो की भूख है और जब उनकी बल्लेबाजी की आंधी आती है, तो सभी गेंदबाज दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, गाबा टेस्ट मैच में इस प्लेयर ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी. उनके पास अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है. उनका रोहित शर्मा के साथ जबर्दस्त तालमेल दोनों ही विकेट के तेजी से दौड़ लगाते हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. ऐसे में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट मैच में वह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से बेहतरीन ओपनिंग पार्टनर बन सकते थे.
शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. वह क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देते हैं. गिल अभी सिर्फ 22 साल के ही हैं और उन्होंने 10 टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में शुभमन गिल और ज्यादा चमक सकते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर थे.
Harsh 40-day winter spell ‘Chilai Kalan’ begins in Kashmir with snow, rain
SRINAGAR: The 40-day harshest winter period, known as “Chilai Kalan”, began in Kashmir on Sunday amid snowfall in…

