नई दिल्ली: भारत ने देश और दुनिया को कई खिलाड़ी दिए हैं. अब टीम इंडिया के वनडे टीम की कमान धमाकेदार बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है. नए कप्तान के आने से टीम में कई बदलाव होने तय हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं पिछले कई सालों में विराट कोहली की कप्तानी में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. ऐसे में रोहित शर्मा इन्हें टीम में मौका देकर इनके करियर के डूबते जहाज को बचा सकते हैं. इन प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका दौरे पर शामिल किया जा सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
खतरे में इस खिलाड़ी का करियर
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीपर यादव काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी गेंदों में वो धार नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं. इस जादुई स्पिनर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी जगह नहीं मिली थी. कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. उनकी गेंदों को टर्न नहीं मिल रहा है और काफी दिनों से वो अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. टीम इंडिया में कई युवा स्पिनर्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसकी वजह से उनका पत्ता इंटरनेशनल टीम से साफ हो गया है. राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों ने अपने दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. कुलदीप अपनी चोट से भी परेशान रहे हैं.
कुलदीप का करियर
कुलदीप यादव ने 22 टी20 मैचों में 41 विकेट लिये हैं. उन्होंने 45 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 65 वनडे में 107 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिये पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है. अभी कुलदीप काफी युवा हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है अगर इस गेंदबाज को साउथ अफ्रीका दौरे पर मौका मिलता है तो ये वापसी कर सकता है.
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये घातक बल्लेबाज
कभी टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन नंबर एक बल्लेबाज थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया. काफी दिनों से उनका बल्ला रनों के लिए तरस रहा है. उनके लिए रन बनाना ऐसा हो गया है जैसे लोहे के चने चबाना. वह अब 36 साल के हो चुके हैं उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिखता है. धवन को टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था. कभी रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी का बल्ला सारी दुनिया पर गरजता था, लेकिन अब धवन की जगह ओपनर केएल राहुल ने ली है. ऐसे में अगर धवन को साउथ अफ्रीका टूर पर मौका नहीं मिलता है तो उनके करियर पर पावरब्रेक लग सकता है.
रोहित शर्मा देंगे मौका?
अभी साउथ अफ्रीका के लिए वनडे टूर का ऐलान नहीं हुआ ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. धवन का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमेशा ही अच्छा रहा है. वह वहां फॉर्म में लौटकर बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं. रोहित और शिखर ने ओपनिंग कर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वहीं, कुलदीप अगर लय में आ जाएं तो ये भारत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा.
गाजा से वापस लाया गया अमेरिकी-इज़राइली नागरिक इटाय चेन का शव, अंतिम संस्कार के लिए
नई दिल्ली, 4 नवंबर 2024। अमेरिकी नागरिकों में से आखिरी व्यक्ति जिसे हामास ने पकड़ा था, स्टाफ सर्जेंट…

