Chris Gayle Record: वर्ल्ड कप का शबाब अपने चरम पर है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं और कई नए रिकॉर्ड बन सकते हैं. इसी बीच भारतीय कप्तान के नाम एक और रिकॉर्ड बन सकता है. वे क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. असल में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 24 छक्के जड़ चुके हैं. यदि वह सेमीफाइनल में 3 छक्के और जड़ देते है तो फिर वह क्रिस गेल को पछाड़ देंगे.
एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. गेल ने 2015 के वर्ल्ड कप में कुल 26 छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 24 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसे में यह रिकॉर्ड जरूर उनके निशाने पर होगा. हालांकि इस वर्ल्ड कप में वे पहले ही कई कीर्तिमान रच चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हाल ही में उन्होंने अपने नाम किया है.
हिटमैन के नाम कई कीर्तिमानइसके अलावा रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे एक कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. अब देखना होगा कि वे क्या इस रिकॉर्ड को बना पाएंगे. लेकिन जिस तरह की फॉर्म रोहित ने दिखाई है उस हिसाब से यह रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं दिख रहा है. फिलहाल टीम इंडिया की निगाहें इस समय कीवी टीम के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच पर है.
सभी 9 मैच जीत लिएबता दें कि टीम इंडिया 2011 से लगातार चौथी बार ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. हालांकि, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब अपनी सरजमीं पर खिताब नाम करना का शानदार मौका है. फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है. उसकी दहशत विपक्षी टीमों में इस कदर रही कि सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले उसने अपने सभी 9 मैच जीत लिए हैं.
J&K LG Manoj Sinha sacks 103 firemen over 2020 recruitment scam
The government order by Chandraker Bharti, Principal Secretary to the Government, issued after approval from Lt Governor Manoj…

