Sports

rohit sharma make big statement on Yuzvendra Chahal t20 world cup 2021 team india | टी20 वर्ल्ड कप में इस प्लेयर का ना खेलना दुर्भाग्यपूर्ण, रोहित ने दिया ये चौंकाने वाला बयान



IND vs ENG 3rd Odi, Rohit Sharma: टीम इंडिया को इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है. इस टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा. इस दौरे पर टीम ने टी20 सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले टी20 वर्ल्ड कप को अभी तक नहीं भुला पाए हैं. उन्होंने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है और एक उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसका पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ना खेलना रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं. 
रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और खेल में सुधार की बात भी कही. इस दौरान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर बड़ा बयान दिया और टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उनके ना खेलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. रोहित ने चहल की बात करते हुए कहा, ‘वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं. उन्हें इतना अनुभव है और वह सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पिछले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे. लेकिन उन्होंने जिस तरह वापसी की है, मैं उससे खुश हूं.’ 
सेलेक्टर्स ने नहीं दिया था मौका 
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे. उन्हें सेलेक्टर्स ने टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया था. उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था. लेकिन युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 से शानदार वापसी की है और अब वह इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेलने के सबसे बड़े उम्मीदवार बन गए हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. 
इंग्लैंड के खिलाफ किया अच्छा प्रदर्शन 
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 5.35 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 7 विकेट हासिल किए. वहीं टी20 सीरीज में भी युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. इस टी20 सीरीज में उन्होंने 7.00 इकॉनमी से रन खर्च किए थे और 4 विकेट अपने नाम किए थे. उनके इस खेल के बाद वे आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद बन गए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Scroll to Top