नई दिल्ली: टीम इंडिया इसी महीने की 26 तारीख से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जोर अजमाने वाली है. भारतीय टीम को इस टूर पर 3 टेस्ट और 3 ही वनडे मुकाबले खेलने हैं. लेकिन वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को एक घातक खिलाड़ी की कमी जरूर खलने वाली है. दरअसल इस सीरीज से एक घातक खिलाड़ी बाहर हो चुका है और टीम इंडिया के लिए ये खबर काफी बुरी है.
रोहित को खलेगी इस प्लेयर की कमी
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया के सबसे घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाहर हो गए थे. ये खिलाड़ी लंबे समय से अपनी खराब फिटनेस के चलते दिक्कतों में रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक के सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे थे. न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें रेस्ट दिया गया था और अब साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले इस ऑलराउंडर ने खुद कह दिया है कि वो कुछ समय तक खेल से दूर रहना चाहता है. हार्दिक बेशक फॉर्म के मामले में काफी कठिनाईयों से गुजर रहे हों, लेकिन टीम में उनका होना ही बहुत बड़ी ताकत माना जाता है. इस बड़े दौरे को देखते हुए ये काफी बुरी खबर है.
बेहद खराब रहा है प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या को पिछले कुछ महीनों से लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पहले आईपीएल 2021 और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. ये खिलाड़ी ना तो गेंदबाजी ही कर पा रहा था और ना ही बल्लेबाजी. ऐसे में उन्हें लगातार मौके देने पर टीम मैनेजमेंट की आलोचना हो रही थी. हालांकि अब हार्दिक लगातार दो सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. रोहित को इस खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी क्योंकि हिटमैन की कप्तानी में हार्दिक ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल में खूब कामयाबी दिलाई है.
फॉर्म में वापस आने के लिए मांगा था समय
दरअसल हार्दिक फिटनेस के चलते गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे और इसलिए उन्हें टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर जगह मिल रही थी. लेकिन ये खिलाड़ी बैटिंग भी खराब ही कर रहा था. इसलिए खुद हार्दिक ने अब एक बड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई से कहा कि उन्हें फिटनेस में वापस लौटने के लिए कुछ समय की जरूरत है. India.com के मुताबिक हार्दिक ने कहा कि वो अब एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में वापसी चाहते हैं और इसलिए अब वो टीम से खुद को ड्ऱॉप कर रहे हैं.
Kolkata Diary | CM to review prep for Gangasagar mela
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will hold a meeting with her cabinet colleagues, chief secretary, home secretary,…

