Sports

Rohit Sharma के कप्तान बनने से खुश नहीं होगा ये प्लेयर, 35 साल की उम्र में खत्म होगा करियर!



नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच इतने ही मुकाबलों की एक टी20 सीरीज भी खेली जानी है. कप्तान रोहित के वापस लौटने पर टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज से बाहर भी कर दिया गया. 
रोहित के आते ही ये खिलाड़ी बाहर
जब टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर थी तो एक खिलाड़ी को चार साल के बाद टीम में जगह दी गई थी. लेकिन कुछ ही मैचों के बाद इस खिलाड़ी को एक बार फिर से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस खिलाड़ी का नाम है रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). टेस्ट क्रिकेट में भारत की ताकत माना जाने वाला ये दिग्गज गेंदबाज लंबे समय के बाद एक बार सीमित ओवर टीम में अपनी जगह बना पाया था. लेकिन अब कप्तान रोहित के आते ही इस प्लेयर को एक बार फिर से बाहर कर दिया गया. अश्विन का वनडे करियर भी शायद साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद लगभग खत्म हो चुका है. 
4 साल बाद मिला था मौका 
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब एक बार फिर से सीमित ओवर क्रिकेट में भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया था. टेस्ट में अश्विन हमेशा से ही टीम की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. लेकिन अश्विन पिछले चार सालों से टी20 और वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में एक एक धमाकेदार वापसी की. टी20 वर्ल्ड कप के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमाल की गेंदबाजी की. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए कई विकेट्स भी झटके. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के ठीक बाद इस प्लेयर को टीम से फिर से ड्रॉप कर दिया गया. 
रोहित हाल ही में बने वनडे कप्तान
बता दें कि रोहित (Rohit Sharma) को हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित पहले ही टी20 टीम के कप्तान बनाए जा चुके थे. इसी के साथ दो अलग फॉर्मेट में बाकी टीमों की ही तरह भारत के भी दो कप्तान होंगे. इसके अलावा रोहित को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था. हालांकि रोहित अब टेस्ट टीम के कप्तान भी बन सकते हैं क्योंकि विराट टेस्ट टीम की कमान छोड़ चुके हैं.  
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान. 



Source link

You Missed

Trump calls NATO allies funding war against themselves with Russian oil
WorldnewsSep 23, 2025

ट्रंप ने कहा कि नाटो सहयोगी रूसी तेल के खिलाफ युद्ध में अपने साथ ही फंडिंग कर रहे हैं

न्यूयॉर्क, 23 सितंबर 2025 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फिर से नाटो के सभी यूरोपीय…

मां तुतला भवानी धाम को मिलेगा भव्य स्वरूप, वॉकवे ब्रिज सहित मिलेगी कई सुविधाएं
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नवरात्रि में नहीं करनी पड़ेगी चिंता, जौनपुर के इस रेस्टोरेंट में मिलेगी सात्विक थाली, जानें लोकेशन

जौनपुर में नवरात्रि थाली की नई शुरुआत जौनपुर, उत्तर प्रदेश में नवरात्रि पर्व के अवसर पर एक नई…

Scroll to Top