Sports

Rohit Sharma के आते ही एक झटके में तबाह हुआ इस प्लेयर का करियर, माना जाता था Virat Kohli का चहेता!



नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार ओपनर हैं. वनडे में तीन डबल सेंचुरी हों या फिर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक, रोहित के बल्ले से बड़े-बड़े रिकॉर्ड निकले हैं. एक समय पर सीमित ओवर में दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर माने जाने वाले रोहित ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में भी अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. रोहित ने भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और इसी के चलते कई खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह तबाह हो गया.    
रोहित के आते ही इस बल्लेबाज का करियर खत्म  
रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की है तभी से कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका पत्ता हमेशा के लिए टीम से कट गया. इन्हीं बल्लेबाजों में एक नाम मुरली विजय का भी है. मुरली विजय एक समय टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ओपनर थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से विजय को टीम में जगह नहीं दी गई है. विजय ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद पहले मयंक अग्रवाल और बाद में रोहित शर्मा ने टीम से उनका पत्ता पूरी तरह काट दिया. अब ऐसा लगता भी नहीं कि विजय को दोबारा टीम में कभी जगह मिल पाएगी. ऐसा इसलिए भी है कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट कहीं भी मुरली अब इतने एक्टिव नहीं नजर आते हैं.  
धवन को भी नहीं मिलता मौका
मुरली विजय के अलावा एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसका करियर रोहित शर्मा के टीम में आने से खत्म हो गया. इस बल्लेबाज का नाम शिखर धवन है. धवन भारत की ओर से वनडे और टी20 तो फिर भी खेलते हुए नजर आ जाते हैं लेकिन उन्हें लंबे समय से टेस्ट टीम में नहीं देखा गया है. कारण यही है कि भारतीय टीम के पास इस वक्त इतने ओपनर्स हैं कि धवन और विजय जैसे बल्लेबाजों की जरूरत ही नहीं पड़ती. 
ऐसा रहा है मुरली विजय का करियर 
मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3982 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वो कुछ खास कर भी नहीं पाए. पिछले 3 साल से वो टीम से बाहर हैं और अब रोहित शर्मा और केएल राहुल की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्हें आने वाले समय में टीम में जगह मिलेगी भी नहीं.
टी20 टीम के कप्तान हैं रोहित 
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के साथ ही विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी को छोड़ा था. जिसके बाद बोर्ड ने रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान घोषित किया. परमानेंट कप्तान बनते ही रोहित ने अपना कमाल दिखाना भी शुरू कर दिया है. रोहित की कप्तानी में एक युवा टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत ली है.    



Source link

You Missed

Scam या कुछ... गुजराती ट्विस्ट, मुंबई के लिए खास; नहीं जानते होंगे पनीर घोटाला
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट समाचार: धर्मनगरी चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला, जानें क्या है खास बातें

चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला चित्रकूट रेलवे स्टेशन के मैदान में रामलीला…

Unverified Reposted Video Lands Bengaluru Woman in Trouble
Top StoriesSep 20, 2025

अजायब जानकारी के साथ फिर से पोस्ट किया गया वीडियो बेंगलुरु की महिला को दिलाई दिक्कतें

बेंगलुरु: 36 साल की शाहजाहान, बेंगलुरु शहर के कोनानकुंटे की रहने वाली एक महिला थी, जिन्होंने अपने फेसबुक…

Scroll to Top