Sports

rohit sharma just 12 runs short from completing 14000 international runs as an opener sachin sehwag ind vs ned | IND vs NED: सिर्फ 12 रन… और रोहित शर्मा के नाम होगा ये धांसू रिकॉर्ड, नीदरलैंड के खिलाफ शानदार मौका



Rohit Sharma: टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर(आज) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में बेहद घातक फॉर्म में चल रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित अपने नाम एक धांसू रिकॉर्ड कर सकते हैं. वह इस कीर्तिमान से सिर्फ 12 रन दूर हैं. 12 रन बनाते ही वह सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे.
घातक फॉर्म में हैं रोहितभारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली के बाद वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से 8 मैचों में 55.25 की औसत के साथ 442 रन निकले हैं. वहीं, कोहली के बल्ले से 543 रन अब तक निकले हैं. रोहित नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 12 रन बनाते ही एक कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.
स्पेशल क्लब में होगी रोहित की एंट्री
रोहित शर्मा अगर नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 12 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 14 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने अब तक बतौर ओपनर 311 मैचों की 324 पारियों में 13988 रन बनाए हैं. भारत के लिए यह मुकाम सिर्फ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ही हासिल कर पाए हैं. ऐसे में आज रोहित शर्मा के पास सुनहरा मौका है.
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग ने नाम हैं. सहवाग ने 332 मैचों की 400 पारियों में 16119 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 67 अर्द्धशतक भी निकले. वहीं, इस लिस्ट में दूसरा नाम सचिन तेंदुलकर का है. सचिन ने 346 मैचों की 342 पारियों में 15335 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 13988 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top