Sports

Rohit Sharma hit fifties against sri lanka odi opening position and bangladesh number 9 make record | Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज



Rohit Sharma Batting: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के खतरनाक ओपनर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
रोहित शर्मा ने किया ये कमाल 
रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में बहुत ही बेहतरीन लय में नजर आए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और भारतीय टीम को शुभमन गिल के साथ मिलकर मजबूत शुरुआत दी. उन्होंने 67 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल है. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. 
बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से नंबर 9 पर बैटिंग करने उतरे थे और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 51 रन बनाए थे. तब वह चोटिल थे फिर उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इसी के साथ, रोहित अब लगातार 2 पारियों में नंबर 9 और नंबर 1 पर खेलते हुए अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 9 पर खेलते हुए 51 रन बनाए. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 83 रन जड़े.
भारत को जिताए कई मैच 
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 29 शतक दर्ज हैं. वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 233 वनडे मैचों में 9376 रन बनाए हैं. वह लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस रहे हैं. वह भारत के लिए साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार?

Last Updated:September 16, 2025, 22:14 ISTFarrukhabad News: फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो…

EC orders nationwide elector mapping ahead of special roll revision; sets 2002 as base year for Delhi
Top StoriesSep 16, 2025

भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष मतदाता सूची संशोधन से पहले देशव्यापी मतदाता मैपिंग का आदेश दिया; दिल्ली के लिए 2002 को आधार वर्ष निर्धारित किया

नई दिल्ली: देशव्यापी विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने की तैयारी में, राज्यों…

Scroll to Top