Sports

Rohit Sharma hit fastest century against Sri Lanka in T20 cricket captain ODI |रोहित शर्मा ने बनाया ऐसा महारिकॉर्ड, तोड़ने के लिए तरस रहे बड़े-बड़े बल्लेबाज



नई दिल्ली: भारत के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है. रोहित कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी वाकिफ हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड हैं. उन्होंने अपने बल्ले से दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा  सकते हैं. आज से चार साल पहले रोहित ने आज के दिन ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 
बनाया था ये रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं. रोहित ने आज से चार साल पहले श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से टी20 इंटरनेशनल का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाया था. इस मैच में रोहित ने 43 गेंदों में 118 रनों की तूफानी पारी खेली थी. तब हिटमैन की बल्लेबाजी की पूरे वर्ल्ड में तारीफ हुई. रोहित के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की यादगार पारी का ट्विटर पर पोस्ट किया है. 
 
12 fours, 10 sixes, and still the equal-fastest men’s T20I century 
Rohit Sharma smashed 118 off just 43 balls on this day in 2017 against Sri Lanka  pic.twitter.com/buuYhtw3tg
— ICC (@ICC) December 22, 2021
रोहित के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक लगाए हैं, ऐसा आजतक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया. सबसे पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था. रोहित के नाम ही वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी का रिकॉर्ड उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 264 रनों की पारी थी. रोहित बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं. जब वो अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं. 
रोहित बने नए कप्तान 
बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बना दिया था. रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. उनकी आक्रामक अंदाज के खेलने की दुनिया कायल है. रोहित ने भारत के लिए 10 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 8 मैचों में टीम को जीत मिली है. 




Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top