IND vs AUS 3rd Test Border–Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर रहने वाली है. फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पिच को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कप्तान रोहित के इस बयान से मची सनसनी
भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंचने की राह पर है. अगर टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करती है तो जून में लंदन में होने वाले फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए अहमदाबाद में सीरीज के आखिरी मैच में तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच को तैयार किया जा सकता है. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 3-1 से हराना होगा.
WTC फाइनल के लिए उठाया जाएगा बड़ा कदम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट से पहले अति आत्मविश्वास नहीं दिखाना चाहते, लेकिन उन्होंने बताया कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की परिस्थितियों की तरह माहौल में खेलने को लेकर चर्चा की है. रोहित ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह वास्तव में दोनों टीमों के लिए एक अलग माहौल (इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना) होगा. निश्चित रूप से इसकी संभावना है, हम पहले ही इसके बारे में बात कर चुके हैं. हमारे खिलाड़ियों को उन परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है.’
लगातार 16वीं सीरीज जीतने के करीब
टीम इंडिया अपने घर में लगातार 16वीं सीरीज जीतने की राह पर है. रोहित को लगता है कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना उनकी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि अब घरेलू परिस्थियों में भी जीत दर्ज करना आसान नहीं रहा है. उन्होंने कहा, ‘हां, घरेलू परिस्थितियां हैं लेकिन वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां हैं, बल्लेबाजों के लिए लगातार रन बनाना आसान नहीं होता.’ ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और रोहित ने कहा कि इससे पता चलता है कि भारतीय परिस्थितियों में खेलना कितना कठिन है.
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद
मौजूदा सीरीज में एकमात्र शतक बनाने वाले रोहित को टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से अधिक रन की उम्मीद कर रहे है. उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में 139 रन पर सात विकेट गिरने के बाद 260 रन बनाना एक शानदार प्रयास था. इस टीम में अक्षर, जडेजा और अश्विन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन अक्षर जब घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. वे सभी शानदार बल्लेबाज हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शीर्ष या निचले क्रम से रन आते हैं, टीम के लिए अंतिम परिणाम मायने रखता है. हम इस चरण में हैं कि हम अपनी बल्लेबाजी में वह गहराई पैदा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हां, शीर्ष क्रम से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बने हैं, लेकिन वहां जिस तरह की गुणवत्ता हैं वह हमारे लिए मायने रखता है.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Tenure of General Anil Chauhan as Chief of Defence Staff extended until May 2026
The post of Chief of Defence Staff was created in 2019 as part of reforms in higher defence…