Sports

rohit sharma finally plays his best move dangerous allrounder axar patel in team india ind vs sl |IND vs SL: रोहित ने खेला अबतक का सबसे तगड़ा दांव! जडेजा से भी बड़े मैच विनर की कराई टीम में एंट्री



नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका के ऊपर टेस्ट सीरीज में भी दबदबा बना लिया है. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच पारी और 222 रनों से अपने नाम किया है. इससे पहले रोहित की टीम ने टी20 सीरीज को 3-0 से जीता था. लेकिन लगता है कि कप्तान रोहित टी20 के बाद टेस्ट में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहते हैं. इस काम को सफल बनाने के लिए रोहित ने रवींद्र जडेजा जैसे एक और घातक ऑलराउंडर को टीम में बुला लिया.
रोहित का सबसे तगड़ा दांव
दूसरे टेस्ट से ठीक पहले कप्तान रोहित ने श्रीलंका पर एक और बड़ा हमला कर दिया है. दरअसल रोहित ने एक घातक खिलाड़ी की अचानक टीम में एंट्री करा दी है. दूसरे टेस्ट से ठीक पहले रोहित ने घातक ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में एंट्री दिलाई है. अक्षर ने स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह छीन ली है. खबर ये है कि अक्षर ने फुल फिटनेस हासिल कर ली है और अब वो फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अक्षर ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में भी कमाल कर दिया था. 
कुलदीप को कर दिया गया बाहर
कुलदीप यादव को BCCI ने भारत और श्रीलंका के बीच चल रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच में ही अचानक टीम इंडिया से बाहर कर दिया है. कुलदीप को भारत की टेस्ट टीम में इसलिए शामिल किया गया था, क्योंकि अक्षर पटेल चोटिल थे. हालांकि, अब अक्षर पटेल की वापसी हो गई है और उन्होंने टीम को ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है.      
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इंडियन टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है. ये फैसला इस वजह से लिया गया है, क्योंकि अक्षर पटेल ने अपनी फुल फिटनेस हासिल कर ली है. लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने मोहाली में ही टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया था, जो टीम के साथ बेंगलुरु में होने वाले दूसरे मैच में उड़ान भरेंगे और दूसरे मैच में सलेक्शन के लिए भी उपलब्ध होंगे.
जडेजा जैसा ही है दम
अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा जैसे ही एक और घातक गेंदबाज हैं. अक्षर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं. अबतक उनका छोटा सा टेस्ट करियर कमाल का रहा है. अक्षर ने सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें वो 5 मौकों पर 5 विकेट एक पारी में हासिल कर चुके हैं. अब ये खिलाड़ी टीम में शामिल होगा तो दूसरा टेस्ट भी एक बार फिर तीन दिनों में ही खत्म हो सकता है. 
बेहद शानदार है करियर
कुलदीप यादव ने भारत के लिए 24 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. उन्होंने 45 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 66 वनडे में 109 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिये पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है. कुलदीप यादव ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट झटके हैं. कुलदीप के नाम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 5 विकेट हॉल लेने का भी रिकॉर्ड है. ऐसा कारनामा आज तक अश्विन ने भी विदेश में नहीं किया.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top