Rohit Sharma Record: भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 208 रनों की पारी खेली. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ दो छक्के लगाए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा बने नए ‘सिक्सर किंग’
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने बहुत ही सधी हुई शुरुआत की. उन्होंने 28 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसी के साथ वह भारतीय धरती पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने MS Dhoni को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने भारतीय धरती पर वनडे क्रिकेट में 125 छक्के लगाए हैं. वहीं, धोनी ने 123 छक्के जड़े थे.
भारतीय जमीन पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा – 125 छक्केएमएस धोनी – 123 छक्केसचिन तेंदुलकर – 71 छक्केविराट कोहली – 66 छक्केयुवराज सिंह – 65 छक्के
अफरीदी के नाम है ये रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने लगाए हैं. उन्होंने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा 239 वनडे मैचों में 265 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर काबिज हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
शाहिद अफरीदी – 351 छक्केक्रिस गेल – 331 छक्केसनथ जयसूर्या – 270 छक्केरोहित शर्मा – 265 छक्के
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
RJD in first reaction to Bihar defeat
The only big win for RJD was Tejashwi Yadav holding onto the Raghopur seat, defeating BJP’s Satish Kumar…

