Dinesh Lad On Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस समय आराम दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद से ही उनकी कप्तानी पर भी कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए हैं. इस सब के बीच रोहित शर्मा पर एक और चौंकाने वाला बयान सामने आया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए एक दिग्गज ने रोहित को आईपीएल ना खेलने की ही सलाह दे डाली है.
इस दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर उनके बचपन के कोच दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका मानना है कि अगर भारतीय टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतना है तो रोहित को आईपीएल से दूरी बनानी होगी. आपको बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच हारकर ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए लेना होगा बड़ा फैसला
दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने स्पोर्टकीडा के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘पिछले 7-8 महीनों में यह टीम इंडिया स्थिर नहीं रही है. अगर हम वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं तो टीम को एकजुट होना पड़ेगा. पिछले सात महीनों में कोई भी ओपन करने आ जा रहा है, तो कोई गेंदबाजी करने आ जा रहा है. यह टीम बिलकुल भी स्थिर नहीं है. मुझे नहीं लगता कि वर्कलोड मैनेजमेंट इसकी वजह है. दुनिया भर में हर कोई क्रिकेट खेल रहा है. अगर ऐसा ही है तो आप आईपीएल में मत खेलो अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो.’
आईपीएल को लेकर कही ये बड़ी बात
दिनेश लाड (Dinesh Lad) ने आगे कहा, ‘ये केवल उन पर है, मैं यह फैसला नहीं कर सकता कि उन्हें आईपीएल से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए या नहीं. उन्हें खुद इसपर फैसला लेना होगा. जब आप भारत के लिए या राज्य के लिए खेलते हैं तभी आपका नाम आईपीएल के लिए विचार किया जाता है. आपका खेल ही आपको आईपीएल में सैलरी कैप में मदद करता है. तो सीधे तौर पर आपको आईपीएल में एंट्री नहीं मिलती है.’
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रहे फ्लॉप
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 6 पारियों में सिर्फ 116 रन बनाए थे. वह इस दौरान 19.33 की औसत से 1 ही अर्धशतक जड़ सके. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस खराब प्रदर्शन के बाद से ही उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं
Accused in Uttarakhand’s LUCC scam summoned in fresh Rs 4.44 crore cheque bounce case in Mumbai
DEHRADUN: Legal pressures are intensifying dramatically for Shabab Hussain, the central figure in the massive Loni Urban Multi…

