Sports

Rohit Sharma captaincy suryakumar yadav shreyas iyer yuzvendra chahal place in indian team ind vs sl test match |Rohit Sharma को पसंद आ गए ये खतरनाक खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए पक्की हुई टीम में जगह!



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इसकी तैयारियों में लगी हुई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमेशा से ही प्लेयर्स को मौका देने के लिए जाने जाते हैं, उनकी कप्तानी में कई प्लेयर्स बहुत ही शानदार खेल का नजारा पेश कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए पक्की नजर आ रही है. 
नंबर तीन के लिए फिट है ये बल्लेबाज 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने नंबर तीन पर खेलते हुए ढेरों रन कूटे हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बीसीसीआई ने उन्हें ब्रेक दिया था. ऐसे में उनकी जगह लंबे समय से बाहर चल रहे है श्रेयस अय्यर को मौका दिया था. अय्यर ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी से विरोधी टीमें खौफ खाती हैं. श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार भी आउट नहीं हुए. उन्होंने पूरी सीरीज में खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. अय्यर ने तीन टी20 मैचों में 204 रन कूटे. उनकी घातक बैटिंग देखकर विरोधी भी खौफ खाते हैं. उनके पास विकेट पर टिकने की गजब कला है. वहीं, कुछ ही दिन पहले उन्हें केकेआर (KKR) का कप्तान बनाया गया है. उनके पास विकेट पर टिकने की गजब कला है. सफेद गेंद के क्रिकेट में वह लंबे शॉट्स लगाने में माहिर खिलाड़ी हैं. 
इस बल्लेबाज ने खत्म की मिडिल ऑर्डर की टेंशन 
कभी भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की सुरेश रैना (Suresh Raina), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रीढ़ थे, लेकिन इनके रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया संकट में फंसती हुई नजर आ रही थी. तभी सूर्यकुमार यादव (Suyakumar Yadav) रोशनी की किरण बनकर आए. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वह लंबी पारी खेल सकें. आईपीएल में इस प्लेयर ने ढेरों रन कूटे हैं. सूर्यकुमार यादव के घातक खेल को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने इस प्लेयर को रिटेन किया है. सूर्यकुमार यादव ने अपने आप को टीम इंडिया में फिनिशर को तौर पर स्थापित कर लिया है. ऐसे में उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए पक्की लग रही है. 
इस घातक स्पिनर के करियर को दी संजीवनी बूंटी 
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, लेकिन रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही इस प्लेयर को वापस टीम इंडिया में शामिल किया गया है. युजवेंद्र चहल की गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं. जब कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की आवश्यकता होती है. वह युजवेंद्र चहल का नंबर घुमा देते हैं. उनके पास वह कला कि वो किसी भी पिच पर विकेट हासिल कर सकते हैं. चहल को आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में वह रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े हथियार बनकर उभरे हैं. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top