Asia Cup T20: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के सुपर-4 में लगातार दो मुकाबले हारकर फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. टीम इंडिया को पहले पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद अब श्रीलंका ने भी भारत के खिलाफ जीत हासिल की. टीम इंडिया की शर्मनाक हार के लिए कई खिलाड़ी जिम्मेदार रहे, लेकिन इस हार में कप्तान रोहित शर्मा भी एक विलेन ही साबित हुए. रोहित के एक खराब फैसले से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.
क्यों किया इस खिलाड़ी को बाहर?
एशिया कप में खराब प्रदर्शन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार टीम का सिलेक्शन रहा. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हर एक मैच में बदलती रही. हैरानी की बात तो ये रही कि पिछले मैच के हीरो रहे रवि बिश्नोई को कप्तान रोहित ने इस मैच से बाहर कर दिया. ये निर्णय बेहद चौंकाने वाला था, क्योंकि रवि पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनकर सामने आए थे. लेकिन अगले मैच में रोहित ने उनको बाहर कर रविचंद्रन अश्विन को टीम में बुला लिया. वहीं लगातार फ्लॉप हो रहे युजवेंद्र चहल भी टीम में मौजूद थे.
रवि बने थे पाकिस्तान के खिलाफ हीरो
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रवि बिश्नोई का ये पहला मैच था. युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनमी से 43 रन दे दिए और 1 ही विकेट अपने नाम किया. वहीं रवि बिश्नोई ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. रवि बिश्नोई ने सिर्फ 6.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए.
शानदार रहा है छोटा सा करियर
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू रोहित शर्मा की कप्तानी में किया है. रवि ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 10 टी20 मैच ही खेले हैं. कम अनुभव के बाद भी वह एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने इन 10 मैचों में 7.53 की औसत से 16 विकेट हासिल किया है.
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
टीम इंडिया एशिया कप 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में दोनों मुकाबले जीते थे, लेकिन सुपर -4 में वह पूरी तरह फेल रही है. एशिया कप 2022 के सुपर-4 में टीम इंडिया को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से मात दी. जिसके बाद अब श्रीलंका ने भी टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
UP DGP seeks explanation from Bahraich SP over offering ‘guard of honour’ to religious preacher
LUCKNOW: UP DGP Rajeev Krishna has sought an explanation from a district superintendent after a video showing police…

