Sports

rohit sharma attending his brother in laws marriage during India vs Australia 1st Odi Match | IND vs AUS पहले वनडे से बाहर हुआ टीम इंडिया का कप्तान, सामने आई चौंकाने वाली वजह



India vs Australia 1st Odi Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कमान नहीं संभालेंगे. उन्होंने पहले मैच से आराम लिया है.  लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच से ब्रेक क्यों लिया है, इसकी वजह अब जाकर सामने आ गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस वजह से पहला वनडे नहीं खेलेंगे रोहित
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पहले वनडे में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. आपको बता दें कि उन्होंने अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे से दूरी बनाई है. रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह (Kunal Sajdeh) शादी के बंधन में बंधने जा रह हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने भी सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. रितिका सजदेह के भाई की शादी मेकअप आर्टिस्ट अनीशा शाह के साथ हो रही है. अनीशा ब्राइडल मेकअप स्पेशलिस्ट है. हार्दिक पांड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालेंगे. वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका होगा जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 टीम की कमान संभाल रहे है. टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आंकड़े काफी शानदार ही हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अभी तक 11 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, इनमें से 8 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है और सिर्फ 2 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
17 मार्च से शुरू होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मुंबई में 17 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद विशाखापटनम में 19 मार्च को दूसरा वनडे जबकि चेन्नई में 22 मार्च को सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान-आखिरी 2 वनडे में), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Scroll to Top