Rohit Sharma Test Retirement Fans Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए यह जानकारी दी और सबको शुक्रिया कहा. अगले महीने टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए टीम का ऐलान होने से पहले ही रोहित ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया. अब रोहित के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने मर्जी से यह निर्णय लिया या ऐसा करना उनकी मजबूरी थी? रोहित के फैसले के बाद गम में डूबे फैंस ने सोशल मीडिया पर BCCI को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. कई फैंस का कहना है कि रोहित ने को इसके लिए मजबूर किया गया है.
टेस्ट से रोहित का संन्यास
रोहित ने अपने 280 नंबर की टेस्ट कैप की फोटो के साथ लिखा, ‘मैं सबको साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का सफेद जर्सी में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों तक मुझे समर्थन और प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा.’रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 2024 में विश्व कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था और हाल ही में भारत के लिए वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
फैंस का BCCI पर फूटा गुस्सा
रोहित के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले के बाद उनके फैंस का BCCI पर गुस्सा फूट रहा है. BCCI ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस फैसले के सम्मान में एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कमेंट एक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘खैर, रोहित को मजबूरन संन्यास की घोषणा करनी पड़ी, नहीं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाता. यह ट्वीट एक सामान्य पोस्ट की तरह ही दिखता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘BCCI को खेल के लीजेंड का सम्मान करना सीखना चाहिए. रोहित विदाई मैच के हकदार हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा से ठीक पहले उन्हें संन्यास लेने के लिए क्यों मजबूर किया गया?? इंग्लैंड में एक मैच से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, कम से कम वह अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर संन्यास ले लेंगे. यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है और एक नया WTC सीजन है.’ कुछ फैंस उनके इस फैसले से हैरान हैं. उनका कहना है कि अचानक रोहित ने ऐसा किया क्यों? वहीं, कुछ इस गम में डूबे हुए हैं कि वह अपने हीरो को अब टेस्ट फॉर्मेट में खेलता नहीं देख पाएंगे.
— Ankit Uttam (@ankituttam) May 7, 2025
— isumeet (@isumeet31) May 7, 2025
— Yashh (@yashhhhfr) May 7, 2025
— Anooshka Soham Bathwal (@anooshkabathwal) May 7, 2025
— CMA BKR (@BatchuKantha) May 7, 2025
— (@viratkohli_un) May 7, 2025
— Mayank (@Mayank_Msd) May 7, 2025
रिपोर्ट्स में किया गया था ये दावा
रोहित शर्मा के तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा यह घोषणा सेलेक्टर्स की बैठक के एक दिन बाद हुई, जिसमें उन्हें कप्तान के पद से हटाने और अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान के साथ जाने का फैसला किया गया. कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सेलेक्टर्स रोहित को अब टेस्ट कप्तान के रूप में नहीं देख रहे हैं. रोहित को कप्तान के रूप में हटाने का सेलेक्टर्स का फैसला बदलाव की जरूरत या उम्रदराज खिलाड़ियों को बाहर करने से प्रेरित नहीं था, बल्कि रोहित के प्रदर्शन और रेड बॉल क्रिकेट में उनके फॉर्म पर आधारित माना जा रहा है.
रोहित का प्रदर्शन नहीं रहा खास
पिछले साल उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक बनाने के बाद जब वह ऑस्ट्रेलिया गए तो वहां भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले और कप्तान होते हुए भी उन्हें खुद को एक मैच से बाहर बैठाना पड़ा. कुल मिलाकर उन्होंने पिछले सीजन 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक और 10.93 की औसत से रन बनाए थे और कप्तान के रूप में उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार मिली थी. अगर कप्तानी की बात की जाए तो उन्होंने कुल 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 12 में जीत, 9 में हार मिली, जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

