Sports

Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal leave for World Test Championship Final 2023 | IPL 2023 के बीच WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हुए ये खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट



World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के लंदन में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल (Oval) के मैदान पर आमने-सामने होंगी. इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. वहीं, टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी भी इस मैच के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हुए ये 2 स्टाररोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के चलते अलग-अलग बैच में इंग्लैंड पहुंच रही है. पहले बैच में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी गए थे. इसके बाद विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी थी. अब यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं.
यशस्वी जायसवाल ने शेयर की फोटो
यशस्वी जायसवाल  ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. यह फोटो फ्लाइट के अंदर की है. यशस्वी ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड रवाना हुआ.’ आपको बता दें कि 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ये दोनों ही खिलाड़ियों की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.
WTC Final  के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top