Dinesh Karthik-Rohit Sharma Laughter Video: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में मंगलवार को 49 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक खूब हंसी-ठिठोली करते नजर आए. बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया है.
रोहित की कप्तानी में सीरीज जीता भारत
दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत को 49 रन से हराया. हालांकि सीरीज मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम की. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीती. इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 178 रन पर ऑलआउट हो गई.
मैच के बाद जमा रंग
कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद खूब रंग जमाया. बीसीसीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिनेश कार्तिक और रोहित एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि रोहित जैसे ही कोई बात बोलते हैं तो कार्तिक जोर-जोर से हंसते हैं. इतना ही नहीं, बाद में तो वह खूब जोर से ताली पीटते हैं और हंसते-हंसते नीचे की तरफ झुक जाते हैं.
A dash of laughter does not hurt after the series win! #TeamIndia captain @ImRo45 & @DineshKarthik share a lighter moment. #INDvSA pic.twitter.com/8WcTjcpOSF
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
कार्तिक ने 219 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. वह नंबर-4 पर पर बल्लेबाजी को उतरे और 219 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रनों की अपनी तूफानी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 
Source link 
                Centre to formulate new SOP to dismantle terror funding networks
Notably, the new plan marks a shift toward data-driven intelligence, as this will enable authorities to deploy advanced…

