India vs England : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम को वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया लेकिन मैच में जीत गेंदबाजों की हुई. पहले इंग्लैंड तो फिर भारत के गेंदबाजों ने धमाल मचाया. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की गलती को लेकर चर्चा हो रही है. विराट से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. इस साल विराट पहली बार जीरो पर आउट हुए.
230 रन का दिया टारगेटलखनऊ में इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय बल्लेबाजी उतनी खास नहीं रही, जितनी उम्मीद की जा रही थी. भारत ने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 40 रन तक गंवा दिए. ओपनर शुभमन गिल (9) को पेसर क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया. इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (0) को डेविड विली ने फंसाया जिन्हें बेन स्टोक्स ने लपका. फिर श्रेयस अय्यर (4) को भी वोक्स ने पवेलियन की राह दिखाई.
रोहित ने समझाया, नहीं समझे विराट
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय पारी के 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर डेविड विली ने पवेलियन भेजा. विराट खाता खोले बिना लौट गए. बेन स्टोक्स ने उनका कैच लपका. विराट को आउट करने के लिए पूरी टीम ने जैसे प्लान बनाया था. इस ओवर में उन्होंने लगातार 4 गेंद खेलीं, वह बार-बार कोशिश करते लेकिन स्कोर नहीं बना पाए. फिर 5वीं गेंद पर विली के जाल में फंस गए. उन्होंने शॉट खेला लेकिन स्टोक्स जैसे ताक में थे. दिलचस्प है कि रोहित ने विराट को समझाया था कि मिड ऑफ पर फील्डर है, गुड लेंथ पर गेंद आ सकती है. विराट ने पहले सब्र रखा लेकिन फिर खो बैठे. उन्होंने मिड ऑफ पर ही शॉट खेल दिया. इस साल में पहली बार वह जीरो पर आउट हुए. इतना ही नहीं, वह वर्ल्ड कप में भी पहली बार शून्य पर आउट हुए. 
जमे रहे रोहित शर्मा
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 101 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 39 रन जोड़े. रोहित और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप भी हुई. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट झटके जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को 2-2 विकेट मिले.



Source link