Sports

Rohit Sharma advice Virat Kohli but david willey took wicket ben stokes superb catch ind vs eng lucknow | यार तेरे को समझाया था ना… रोहित के बोलने के बाद भी विराट ने कर दी ऐसी गड़बड़!



India vs England : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम को वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया लेकिन मैच में जीत गेंदबाजों की हुई. पहले इंग्लैंड तो फिर भारत के गेंदबाजों ने धमाल मचाया. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की गलती को लेकर चर्चा हो रही है. विराट से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. इस साल विराट पहली बार जीरो पर आउट हुए.
230 रन का दिया टारगेटलखनऊ में इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय बल्लेबाजी उतनी खास नहीं रही, जितनी उम्मीद की जा रही थी. भारत ने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 40 रन तक गंवा दिए. ओपनर शुभमन गिल (9) को पेसर क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया. इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (0) को डेविड विली ने फंसाया जिन्हें बेन स्टोक्स ने लपका. फिर श्रेयस अय्यर (4) को भी वोक्स ने पवेलियन की राह दिखाई.
रोहित ने समझाया, नहीं समझे विराट
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय पारी के 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर डेविड विली ने पवेलियन भेजा. विराट खाता खोले बिना लौट गए. बेन स्टोक्स ने उनका कैच लपका. विराट को आउट करने के लिए पूरी टीम ने जैसे प्लान बनाया था. इस ओवर में उन्होंने लगातार 4 गेंद खेलीं, वह बार-बार कोशिश करते लेकिन स्कोर नहीं बना पाए. फिर 5वीं गेंद पर विली के जाल में फंस गए. उन्होंने शॉट खेला लेकिन स्टोक्स जैसे ताक में थे. दिलचस्प है कि रोहित ने विराट को समझाया था कि मिड ऑफ पर फील्डर है, गुड लेंथ पर गेंद आ सकती है. विराट ने पहले सब्र रखा लेकिन फिर खो बैठे. उन्होंने मिड ऑफ पर ही शॉट खेल दिया. इस साल में पहली बार वह जीरो पर आउट हुए. इतना ही नहीं, वह वर्ल्ड कप में भी पहली बार शून्य पर आउट हुए. 
जमे रहे रोहित शर्मा
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 101 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 39 रन जोड़े. रोहित और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप भी हुई. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट झटके जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को 2-2 विकेट मिले.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

जनसामान्य की राय: इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, लेकिन न हो खाना पूर्ति….एसआईआर को लेकर बोले मेरठ के लोग

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में एसआईआर को लागू करने का निर्णय प्रशंसनीय मेरठ : भारतीय चुनाव आयोग…

Customer Wins ₹30 Lakh in Bajaj Electronics’ Mega Festive Bumper Draw
Top StoriesOct 30, 2025

बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के महा त्यौहारी बंपर ड्रॉ में ग्राहक ने जीता ₹३० लाख।

हैदराबाद: भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर बाजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने महंगे त्यौहारी बंपर ड्रॉ का विजेता घोषित किया,…

Scroll to Top