Sports

रोहित ने तोड़ा फिरंगियों की रफ्तार का घमंड, 151 kmph की डिलीवरी पर जड़ा गगनचुंबी छक्का, वीडियो वायरल| Hindi News



IND vs ENG: रोहित शर्मा को छक्कों का सरताज कहें तो गलत नहीं होगा. हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा इंटनरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने अपने छक्कों से बड़े-बड़े बॉलर्स को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया है, फिर चाहे टी20, वनडे या फिर टेस्ट फॉर्मेट ही क्यों न हो. लंबे प्रारूप में भी रोहित के छक्कों का सिलसिला थमता नजर नहीं आता. 7 मार्च को धर्मशाला टेस्ट में भी रोहित ने वही अंदाज दिखाया और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की रफ्तार का घमंड तोड़ दिया. 
वुड की घातक गेंद पर रोहित ने जड़ा छक्का
धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा को इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड ने एक घातक बाउंसर फेंकी. यह किसी भी बल्लेबाज के लिए एक मुश्किल बाउंसर हो सकती थी, जिसकी वजह थी रफ्तार. यह डिलीवरी 151.2 किमी/घंटा की थी. लेकिन इसका रोहित शर्मा पर जरा भी असर देखने को नहीं मिला. हिटमैन ने बड़ी आसानी से अपने पॉवरफुल पुल शॉट पर इसे बाउंड्री के बाहर भेज दिया. पहले दिन के खेल तक रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित शर्मा का यह छक्का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
(@RichKettle07) March 7, 2024

टीम इंडिया की दमदार शुरुआत
धर्मशाला टेस्ट में पहले दिन टीम इंडिया मेहमानों पर पूरी तरह से हावी नजर आई, फिर चाहे बात गेंदबाजी की हो या फिर बल्लेबाजी की. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन फिरकी मास्टर आर अश्विन और कुलदीप यादव ने फिरंगियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. कुलदीप यादव ने पंजा खोला जबकि अश्विन ने 4 विकेट लेकर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाया. शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम महज 218 रन पर ही सिमट गई.
यशस्वी ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जमाया. उन्होंने इस सीरीज में अबतक 700 से ज्यादा रन ठोक दिए हैं. जायसवाल ने 57 रन की पारी को अंजाम दिया. दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा 52 रन पर नाबाद हैं. पहले दिन के खेल तक टीम इंडिया ने 135 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और रोहित शर्मा मोर्चे पर हैं. 



Source link

You Missed

Gujarat Dy CM Sanghvi, Rivaba take charge as Cabinet gets down to business
Top StoriesOct 19, 2025

गुजरात के उपमुख्यमंत्री संघवी और रिवाबा ने कैबिनेट के कामकाज शुरू करने के साथ पदभार संभाला

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के 3.0 कैबिनेट ने अपने शपथ ग्रहण के 24 घंटे के भीतर…

दिवाली से पहले गोपाल मंडल का बड़ा धमाका, CM नीतीश को क्यों नहीं आएगी नींद?
Uttar PradeshOct 19, 2025

Ayodhya Deepotsav 2025 Live: अयोध्या में 9वें दीपोत्सव की तैयारी, 28 लाख दीपकों से जगमग होगी राम नगरी

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पेटल,…

Scroll to Top