रोहित ने सिराज को सौंपा स्पेशल गिफ्ट, करोड़ों में है कीमत, कहा- मुझे यह देते हुए गर्व है…| Hindi News

admin

रोहित ने सिराज को सौंपा स्पेशल गिफ्ट, करोड़ों में है कीमत, कहा- मुझे यह देते हुए गर्व है...| Hindi News



Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्पेशल गिफ्ट सौंपा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें हिटमैन सिराज को डायमंड रिंग सिराज को देते नजर आ रहे हैं. वानखेड़े में रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में एक-दूसरे को टक्कर देंगे. उससे पहले हिटमैन ने सिराज को उनका तोहफा सौंप दिया है. 
चैंपियंस को मिली थी डायमंड रिंग
पिछले साल टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने भारतीय चैंपियन प्लेयर्स के सम्मान में डायमंड रिंग सभी प्लेयर्स को सौंपी थी. यह रिंग हीरे और सोने से बनी हुई है और इसकी कीमत करोंड़ों में बताई गई. हर रिंग पर चैंपियन प्लेयर का नाम दर्ज है. सिराज इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के नमन पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि, अब उनको रोहित के हाथों तोहफा मिल गया है. 
क्या बोले रोहित?
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह मोहम्मद सिराज के लिए है. मैं गर्व के साथ उन्हें एक बहुत ही खास अंगूठी भेंट कर रहा हूं जो हम सभी के लिए बनाई गई है. दुर्भाग्य से इवेंट में सिराज शामिल नहीं हो पाए थे इसलिए मैं इसे सिराज को भेंट करना चाहूंगा.’ 
 (@BCCI) May 5, 2025

ये भी पढ़ें… SRH vs DC: बारिश दिल्ली के लिए बनी वरदान… हारी हुई बाजी में मारी बाजी, हैदराबाद का प्लेऑफ से पत्ता साफ
रोमांचक था मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले को रोमांचक अंदाज में जीता था. साउथ अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव का वो कैच और हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर हर किसी के जहन में रहेगा. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और चैंपियंस ट्रॉफी में भी धमाकेदार अंदाज में खिताबी जीत दर्ज की थी.



Source link