Team India News: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. आने वाले दिनों में अगर रोहित शर्मा क्रिकेट छोड़ते हैं तो एक खिलाड़ी बतौर ओपनर उनकी जगह भर सकता है. रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से ओपनर बनाने का फैसला धोनी का था. रोहित शर्मा वनडे मैचों में इसी वजह से 3 बार दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे. रोहित शर्मा का इसमें वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 264 रन भी शामिल है. जैसे रोहित शर्मा ओपनर बनने के बाद हिट साबित हुए, वैसे ही ईशान किशन भी ओपनर बनने के बाद कहर मचा सकते हैं.
रोहित ने छोड़ा क्रिकेट तो ये दिग्गज बन सकता है अगला ओपनरपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तरह ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से ओपनर बनाया, ठीक उसी तरह ईशान किशन को भी परमानेंट ओपनर बनाया जा सकता है. ईशान किशन अगर परमानेंट ओपनर बन गए तो भारतीय क्रिकेट टीम को इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा, क्योंकि फिर ये बल्लेबाज जमकर तहलका मचा देगा. ईशान किशन को रोहित शर्मा की तरह ही परमानेंट ओपनर बनाया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम को इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग में किसी भी विरोधी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं. ईशान किशन टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बन गए तो लंबे समय तक वह इस जगह पर तूफान मचा सकते हैं.
नया ओपनर तैयार करने की जरूरत
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब रोहित शर्मा की जगह भारत को एक नया ओपनर तैयार करने की जरूरत होगी और ईशान किशन भारत के नए ओपनर बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. ईशान किशन ने 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान किशन का वनडे में बेस्ट स्कोर 210 रन है. बता दें कि ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे.
Unemployment slides to 4.7% in November, signals steady grip of job market recovery
Alongside the fall in unemployment, both the labour force participation rate and the worker population ratio showed an…

