Sports

रोहित को टीम में खलेगी अपने सबसे खास खिलाड़ी की कमी, माना जाता है सबसे बड़ा मैच विनर| Hindi News



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया वेस्टइंडीज को दोनों सीरीज में मात देकर जीत हासिल करना चाहेगी. हालांकि कप्तान रोहित को इस सीरीज में अपने एक बेहद खास खिलाड़ी की कमी खलने वाली है. 
रोहित को खलेगी इस प्लेयर की कमी
बता दें कि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अब वेस्टइंडीज सीरीज से टीम इंडिया के सबसे घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाहर हो गए हैं. ये खिलाड़ी लंबे समय से अपनी खराब फिटनेस के चलते दिक्कतों में रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक के सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे थे. न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें रेस्ट दिया गया था और फिर साउथ अफ्रीका सीरीज और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दोनों सीरीजों से पहले इस ऑलराउंडर ने खुद कह दिया है कि वो कुछ समय तक खेल से दूर रहना चाहता है. हार्दिक बेशक फॉर्म के मामले में काफी कठिनाईयों से गुजर रहे हों, लेकिन टीम में उनका होना ही बहुत बड़ी ताकत माना जाता है. इस बड़े दौरे को देखते हुए ये काफी बुरी खबर है.
बेहद खराब रहा है प्रदर्शन 
हार्दिक पांड्या को पिछले कुछ महीनों से लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पहले आईपीएल 2021 और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. ये खिलाड़ी ना तो गेंदबाजी ही कर पा रहा था और ना ही बल्लेबाजी. ऐसे में उन्हें लगातार मौके देने पर टीम मैनेजमेंट की आलोचना हो रही थी. हालांकि अब हार्दिक लगातार दो सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. रोहित को इस खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी क्योंकि हिटमैन की कप्तानी में हार्दिक ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल में खूब कामयाबी दिलाई है. 
फॉर्म में वापस आने के लिए मांगा था समय 
दरअसल हार्दिक फिटनेस के चलते गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे और इसलिए उन्हें टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर जगह मिल रही थी. लेकिन ये खिलाड़ी बैटिंग भी खराब ही कर रहा था. इसलिए खुद हार्दिक ने अब एक बड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई से कहा कि उन्हें फिटनेस में वापस लौटने के लिए कुछ समय की जरूरत है. India.com के मुताबिक हार्दिक ने कहा कि वो अब एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में वापसी चाहते हैं और इसलिए अब वो टीम से खुद को ड्ऱॉप कर रहे हैं.     
ये भी पढ़ें:- रिटायरमेंट की उम्र में वापसी को तरस रहा ये दिग्गज, MS Dhoni की वजह से बर्बाद हुआ करियर!



Source link

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

Scroll to Top