नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को युवराज सिंह से भी खतरनाक हार्ड हिटर मिल गया है. ये खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को हारी हुई बाजी भी जिता देता है. इस खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया को नया हार्ड हिटर भी मिल गया है, जिसकी उसे सालों से तलाश थी.
टीम इंडिया को मिला युवराज से भी खतरनाक हार्ड हिटर
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिलने वाला ये खतरनाक और हार्ड हिटर खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं. रवींद्र जडेजा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को युवराज से भी खतरनाक मैच विनर मिल गया है. धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में रवींद्र जडेजा का बतौर हार्ड हिटर चमकना टीम इंडिया के मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 और वर्ल्डकप 2023 के लिए बड़ी राहत दे गया है.
टीम इंडिया को जिता दी हारी हुई बाजी
धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जब मैच फंस रहा था, उस वक्त जडेजा ने क्रीज पर आते ही ऐसा तूफान मचाया कि टीम इंडिया ने तीन ओवर पहले ही मैच जीत लिया. रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. रवींद्र जडेजा के आने के बाद मुश्किल में फंस रहा मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया था.
दूर हुई मैच फिनिशर की टेंशन
श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 18 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था. रवींद्र जडेजा का स्ट्राइक रेट इस दौरान 250 का था, ऐसे में उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. पिछले एक-दो साल में बतौर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत बेहतर हुआ है.
युवराज सिंह की तरह टीम इंडिया को जिता सकता है वर्ल्ड कप
रवींद्र जडेजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह आठ महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वैसे ही टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला सकते हैं, जैसे युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को 28 साल बाद चैम्पियन बनाया था.
अपने दम पर जिताए कई मैच
टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं. सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि बॉलिंग में भी रवींद्र जडेजा का कहर मचा रहे हैं.
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएगा ये खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले और दूसरे टी-20 में रवींद्र जडेजा ने विकेट निकाले हैं. खास बात यह है रवींद्र जडेजा अपने कोटे के चार ओवर बहुत तेजी से पूरे करते हैं, साथ ही विकेट टू विकेट बॉलिंग बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देती है.
दूर की रोहित शर्मा की टेंशन
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 और वर्ल्डकप 2023 की तैयारियों में जुटी है. रोहित शर्मा खुद कह चुके हैं कि रवींद्र जडेजा इस मिशन के लिए काफी जरूरी है. यही कारण है कि रोहित ने कहा था कि आपको रवींद्र जडेजा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.
फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं
रवींद्र जडेजा की फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं है. यही वजह कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा का योगदान टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया में जब टीम इंडिया बड़े मैदानों पर वर्ल्डकप खेल रही होगी, तब यही चीजें फायदा दिलवाएंगी.
ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत शानदार
रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अहम हिस्सा है. ऑस्ट्रेलिया में आठ महीने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा ही फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करतीं है, लेकिन रवींद्र जडेजा का बतौर गेंदबाज, फील्डर और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत शानदार है.
फैंस के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई
रवींद्र जडेजा IPL में CSK की तरफ से खेलते हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें CSK टीम ने 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. भारतीय फैंस के दिलों में उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है. उनकी कातिलाना गेंदबाजी से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
सारी दुनिया में अपना डंका बजाया
रवींद्र जडेजा ने अपनी प्रतिभा के दम पर सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके.
भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में उड़ाया गर्दा
रवींद्र जडेजा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. रवींद्र जडेजा ने 57 टेस्ट मैचों में 232 विकेट हासिल किए हैं और 2195 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 168 वनडे मैचों में 188 विकेट और 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2411 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 304 रन बनाए हैं. 200 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 127 विकेट हासिल किए हैं और 2386 रन भी बनाए हैं.
HC converts civil suit into PIL; says ‘someone has to be held accountable’
Commercial operations were going in the structure despite it being served a demolition order, the HC bench pointed…

