Sports

रोहित की आंखों में खटका विराट का ये खास प्लेयर! कप्तान बनते ही टीम से किया आउट



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक बार फिर से टीम में वापसी हो रही है. बता दें कि रोहित साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट के चलते बाहर हो गए थे. बता दें कि जब से रोहित टीम के कप्तान बने हैं तभी से एक खिलाड़ी का पूरी तरह पत्ता कट चुका है. इस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में मौका दिया था, लेकिन रोहित ने आते ही बाहर कर दिया. अब इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया. 
एक झटके में बाहर हुआ ये खिलाड़ी
जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के कप्तान बने हैं तभी से कुछ खिलाड़ी टीम के अंदर-बाहर जरूर हुए हैं. इन्हीं में एक नाम स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का भी है. मिस्ट्री स्पिनर के रूप में आईपीएल से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले वरुण को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. लेकिन फिर रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. अब ये खिलाड़ी पिछली तीन सीरीज से टीम से बाहर ही बैठा है. 
वर्ल्ड कप में रहा था खराब प्रदर्शन
युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी. वरुण को आईपीएल (IPL) में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह दी गई थी. लेकिन ये खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन वर्ल्ड कप में नहीं कर पाया, जैसे की इससे उम्मीद थी. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उनका भी टीम से पत्ता कटना लगभग तय ही था और ऐसा हुआ भी. वरुण टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए. ऐसे में वरुण को आगे भी मौका दिया जाए इसका चांस काफी कम है. अब आगामी आईपीएल सीजन में वरुण अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाना चाहेंगे लेकिन अभी तक तो वो टीम से बाहर ही हैं. 
रोहित ने की वापसी 
सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की है. साउथ अफ्रीका दौरे से वह बाहर थे. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. दीपक हुड्डा, रवि विश्वनोई  और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इन प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज  के खिलाफ कमाल कर सकती है.  
इन युवाओं को मिला मौका
युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को पहली बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है, वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan), हर्षल पटेल (Harshal Patel), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की वापसी हुई है.    
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top