Sports

रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनेगा ये खतरनाक खिलाड़ी! गावस्कर भी मान चुके इनका लोहा| Hindi News



Rohit Sharma: रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने के लिए अब बहुत कम समय बच गया है. इस साल भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के बाद कोई नहीं जानता कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे या नहीं. रोहित शर्मा की उम्र अब 36 साल हो गई है. 36 साल के रोहित शर्मा के लिए अब लंबे समय तक भारत की टेस्ट कप्तानी करना मुमकिन नहीं होगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश होगी. 36 साल के रोहित शर्मा अब ज्यादा दिन भारत के कप्तान नहीं बने रह पाएंगे. बता दें कि एक ऐसा खिलाड़ी है, जो रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का परमानेंट टेस्ट वनडे और टी20 कप्तान बन सकता है. मैदान पर इस खिलाड़ी का बेहद आक्रामक अंदाज है.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनेगा ये खतरनाक खिलाड़ी!
ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं. पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है. ऋषभ पंत फिलहाल एक्सीडेंट में घायल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. 
कप्तानी में काफी चतुर
ऋषभ पंत आने वाले समय में भारत के टॉप कप्तानों में से एक हो सकते हैं. ऋषभ पंत सीखने में काफी चतुर है. ऋषभ पंत में उन्हें चिंगारी नजर आती है, जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत में एक चिंगारी नजर आई है, जिसे अगर उन्हें नेचुरल रूप से आगे बढ़ने दिया जाए तो वह एक दहकती आग बन सकते हैं. ऋषभ पंत का अपना ही एक स्टाइल है और वह यूनीक ब्रांड की क्रिकेट खेलते हैं. ऋषभ पंत की बैटिंग से काफी एंटरटेनमेंट होता है. हर कंडीशन में 25 साल के इस युवा बल्लेबाज का जलवा है. विकेटकीपिंग में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऋषभ पंत के बैटिंग का स्टाइल काफी आक्रामक है. पंत से बेस्ट निकालने का तरीका यह है कि उन्हें वह करने दिया जाए, जो वह करना चाहते हैं.
नया कप्तान बनाने की मांग होने लगी
रोहित शर्मा अभी 36 साल के हैं. रोहित शर्मा के बाद BCCI किसी ऐसे शख्स को कप्तान नहीं बनाना चाहेगी, जिसके करियर के कुछ गिने चुने साल ही बचे हों. ऐसे में 25 साल के ऋषभ पंत को जल्द कप्तानी मिल सकती है. विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी. विराट कोहली के पास अपनी कप्तानी एन्जॉय करने का बहुत समय मिला. BCCI का टारगेट ऐसे में ऋषभ पंत को नए कप्तान के तौर पर तैयार करना होगा. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो ऋषभ पंत अच्छे विकल्प हैं.
गावस्कर भी मान चुके इनका लोहा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी एक बार इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि ऋषभ पंत ने कुछ ही समय में काफी प्रभावित किया है और अब उन्हें कप्तानी दे देनी चाहिए. गावस्कर ने मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए कहा कि पंत इसके लिए तैयार है. सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गावस्कर का कहना है कि पटौदी को बहुत कम उम्र में कप्तान बनाया गया था और उन्होंने काफी सफलता अर्जित की थी, ठीक उसी प्रकार पंत भी कर सकते हैं.  



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

खड़े मसाले, दही-मलाई का मैरिनेशन...सोयाचाप बिरयानी है Foodies की जन्नत, रेसिपी
Uttar PradeshNov 8, 2025

विशेष है यह वंदेभारत, 8 घंटे में प्रयागराज, चित्रकूट समेत 4 धार्मिक स्‍थल और एक ऐतिहासिक शहर, पूरा पैसा वसूल कराएगी

वाराणसी में विशेष वंदेभारत एक्‍सप्रेस का उद्घाटन आज वाराणसी। सामान्‍य तौर पर एक या दो बड़े शहरों को…

Scroll to Top