Sports

रोहित के रिव्यू पर मचा बवाल… टाइम ओवर के बाद किया इशारा, फिर विकेट को तरसाया| Hindi News



RR vs MI: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. राजस्थान के खिलाफ भी रोहित शानदार टच में नजर आए और शानदार फिफ्टी ठोकी. लेकिन हिटमैन के अर्धशतक से ज्यादा उनके डीआरएस के फैसले के चर्चे हैं जो उन्होंने आखिरी सेंकेड पर लिया और बच गए. सोशल मीडिया पर ये डीआरएस बड़ा मुद्दा साबित हुआ. कई फैंस रोहित को लकी बताते नजर आए तो कुछ अंपायर पर सवाल खड़े करते दिखे. 
क्या था मामला?
मुंबई की बल्लेबाजी के दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित मात खा गए. गेंदबाज फजलहक फारुखी ने जोरदार अपील की और अंपायर ने हिटमैन को आउट करार दिया. गेंद रोहित के बैकफुट पर लगी थी और रोहित का भी कॉन्फिडेंस लो दिखा. लेकिन फिर रेयान रिकेल्टन ने रोहित से बात की और आखिरी सेंकेंड पर रोहित ने रिव्यू का इशारा किया. हालंकि, उस दौरान टाइमर में जीरो हो चुका था, लेकिन अंपायर ने रोहित का विरोध न कर तीसरे अंपायर का रुख किया.
बाल-बाल बचे रोहित शर्मा
रोहित का रिव्यू सफल साबित हुआ. बॉल-ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद लेग साइड में पिच की गई थी. रोहित शर्मा ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 9 चौकों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके DRS की टाइमिंग पर सवाल उठाए. सवाल पूछने वालों ने बताया कि जब रोहित ने  रिव्यू मांगा, तब तक टाइमर खत्म हो चुका था.
 (@CricketGlimpseX) May 1, 2025

ये भी पढे़ं… RR vs MI: न बुमराह… न बोल्ट, 14 साल के वैभव के सामने ये गेंदबाज बना बेरहम, जीरो पर कर दिया आउट
मुंबई ने खड़ा किय रनों का पहाड़
राजस्थान के खिलाफ मुंबई ने रनों का अंबार लगा दिया. रेयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने तेज अर्धशतकों की मदद से मुंबई इंडियंस को दमदार शुरुआत की. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी 48-48 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया. इस लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की आधी टीम पॉवरप्ले में ही आउट हो गई. 



Source link

You Missed

Scroll to Top