Sports

रोहित के कारण बर्बाद हो रहा इन 3 ओपनर्स का करियर! Playing 11 में नहीं मिल रहा मौका| Hindi News



Rohit Sharma: रोहित शर्मा की जगह बचाने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट 3 विस्फोटक और टैलेंटेड ओपनर्स के साथ नाइंसाफी कर रही है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी में उम्र का असर साफ दिखाई दे रहा है. 36 साल के रोहित शर्मा में अब पहले जैसी बात नहीं रही है और जल्द ही बीसीसीआई ‘हिटमैन’ को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन से वो 3 तूफानी ओपनर्स हैं, जिनके साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की जगह बचाने के लिए नाइंसाफी कर रही है.
1. पृथ्वी शॉरोहित शर्मा की टीम इंडिया में जगह बचाए रखने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार पृथ्वी शॉ जैसे तूफानी तेवर वाले बल्लेबाज को नजरअंदाज कर रही है. 23 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज का करियर बर्बादी की तरफ बढ़ता जा रहा है. पृथ्वी शॉ को लगभग हर सीरीज में टीम इंडिया से बाहर रखा जाता है. पृथ्वी शॉ के पास बहुत से खतरनाक शॉट्स मौजूद हैं और वह जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरते हैं, तो चौकों और छक्कों की बारिश कर जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ जल्द ही रोहित शर्मा का पत्ता काटकर टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बन सकते हैं. 2. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ डॉमेस्टिक क्रिकेट और IPL में रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में ओपनर बनने के पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बनने के दावेदार हैं, लेकिन रोहित शर्मा की टीम इंडिया में जगह बचाए रखने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें अभी तक लगातार इग्नोर करती रही है. ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. 2023 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को अभी से ही वनडे ओपनर बनने के लिए मौके दिए जाने चाहिए. 
3. देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल भारतीय क्रिकेट के बेहद विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. IPL में देवदत्त पडिक्कल का रौद्र रूप पूरी दुनिया देख चुकी है. देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर उतरते ही चौके और छक्कों की बारिश शुरू कर देते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख पलट देते हैं. रोहित शर्मा की टीम इंडिया में जगह बचाए रखने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार देवदत्त पडिक्कल को नजरअंदाज कर रही है. देवदत्त पडिक्कल बेहद खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाज हैं.



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Scroll to Top