Rohit Sharma: रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, इस बीच उनकी कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने की खबर आई जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच चुकी है. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का प्लान बना रहे हैं. खबर के मुताबिक रोहित अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए किसी नए कप्तान को चुनने का फैसला किया है.
क्या बतौर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित?
अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा क्या बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड का दौरा करेंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन करेगा. इसमें उम्र को टारगेट नहीं किया गया है बल्कि टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल उठे हैं. हालांकि, रोहित शर्मा वनडे में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हार के बाद ही रोहित शर्मा पर सवाल खड़े किए जा रहे थे.
युवा कप्तान की खोज में सेलेक्टर्स
इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया, ‘चयनकर्ताओं की सोच स्पष्ट है. वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान चाहते हैं और रोहित कप्तान के तौर पर फिट नहीं बैठते, खास तौर पर उनके लाल गेंद के फॉर्म को देखते हुए. वे अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा नेता को तैयार करना चाहते हैं और चयन समिति ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि रोहित टीम की अगुआई नहीं करेंगे.’
ये भी पढ़ें… ICC Rankings: 116 रन और 15 विकेट… जडेजा को टक्कर देने उतरा घातक ऑलराउंडर, नंबर-1 के लिए जंग
क्या था गंभीर का रिएक्शन?
हेड कोच गंभीर ने भी रोहित के भविष्य को लेकर रिएक्शन दिया था. उन्होंने एबीपी न्यूज के ‘इंडिया एट 2047’ समिट में गंभीर ने कहा, ‘सबसे पहली बात, कोच का काम टीम का चयन करना नहीं है. चयन करना चयनकर्ताओं का काम है. कोच केवल उन 11 खिलाड़ियों का चयन करता है जो मैच खेलेंगे. न तो मुझसे पहले कोचिंग करने वाले चयनकर्ता थे और न ही मैं चयनकर्ता हूं.’