रोहित का संन्यास… टूटकर बिखर गईं पत्नी रितिका, भावुक पोस्ट से खींचा ध्यान| Hindi News

admin

रोहित का संन्यास... टूटकर बिखर गईं पत्नी रितिका, भावुक पोस्ट से खींचा ध्यान| Hindi News



Rohit Sharma Retirement: भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की हार के बाद से ही हिटमैन चर्चा में थे. अब जून में इंग्लैंड दौरे से पहले ही हिटमैन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को सरप्राइज कर दिया. उनकी वाइफ रितिका भी इस फैसले से टूट गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 
ऑस्ट्रेलिया दौरे से थे चर्चे
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया से 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट का शोर तेज हो चुका था. हालांकि, हिटमैन ने इससे इनकार कर दिया था. अब जब इंग्लैंड दौरे पर नए कप्तान की खबर उड़ी तो रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. हिटमैन के रिटायरमेंट के बाद पत्नी रितिका सजदेह का भी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कई इमोजी बनाए हैं, जिसमें से एक ब्रोकन हर्ट का भी है. 
प्लेयर्स ने किया पोस्ट
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर से खलबली मची हुई है. कई क्रिकेटर्स ने भी हिटमैन को लेकर पोस्ट किया है. ऋषभ पंत ने रोहित को लेकर लिखा, ‘आपकी उपस्थिति और प्रभाव हमेशा ड्रेसिंग रूम में गूंजता रहेगा. बहुत सारा प्यार, रोहित भाई.’ भले ही हिटमैन टेस्ट क्रिकेट से दूर हुए हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वनडे में वह अपनी भूमिका जारी रखेंगे. 
ये भी पढे़ं… Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड सीरीज से पहले किया ऐलान, IPL के बीच खलबली
रोहित ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने टेस्ट फॉर्मेट स संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, ‘सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूँ कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.’



Source link