नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया था. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ देंगे, जिसमें उनका बेहद शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट टीम (Test Team) की कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए.
रोहित-बुमराह नहीं बन सकते कप्तान!
टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने 3 खिलाड़ियों का चयन किया है जो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं. उन्होंने अपनी लिस्ट में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को नहीं रखा. एक टीवी चैनल से बात करते हुए भरत अरुण ने कहा कि बुमराह वो खिलाड़ी हैं जो टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते हैं, लेकिन बुमराह को कप्तानी देकर. क्या ऐसा लगता है कि तीनों फार्मेंट में वो इसे बरकरार रख पाएंगे.
टेस्ट की कप्तानी के ये 3 बल्लेबाज हैं दावेदार
भरत अरुण ने बुमराह के बारे में कहा, ‘बुमराह को तरोताजा रहने के लिए मैचों के बीच और सीरीज के बीच उन्हें पर्याप्त ब्रेक दिए जाने की जरूरत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मुझे यकीन नहीं है कि वो कप्तान हो सकते हैं. भरत को लगता है कि टेस्ट की कप्तानी के लिए एक बल्लेबाज ज्यादा सही रहेगा और इसके लिए उन्होंने केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को चुना है. हालांकि इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा का भी नाम नहीं लिया.
भरत अरुण ने कहा कि अगर आप केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को देखें तो तीनों में से किसी एक में टेस्ट टीम की अगुवाई करने का गुण है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे किसी विशेष समय पर कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं इसके लिए एक बल्लेबाज को पसंद करूंगा, क्योंकि वह कप्तानी संभालने के लिए किसी भी सीरीज में आराम किए बिना तीनों प्रारूपों में खेल सकता है.
कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बर्बाद होगी भारतीय टेस्ट टीम
15 जनवरी 2022 से विराट कोहली टेस्ट टीम के भी कप्तान नहीं रहे. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टेस्ट टीम बर्बाद भी हो सकती है. वो विराट कोहली (Virat Kohli) ही थे, जो तब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे, जब ICC रैंकिंग में टीम इंडिया 7वें नंबर पर थी. विराट कोहली ने कप्तानी संभालते ही टीम इंडिया की किस्मत बदल दी और उसे दुनिया की नंबर 1 टीम बना दिया.
7 सालों की मेहनत एक झटके में हो सकती है बर्बाद
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने से भारतीय टेस्ट क्रिकेट ने बीते 7 सालों में जो कामयाबी हासिल की है, उस पर पानी फिर सकता है. टेस्ट में विराट का रिकॉर्ड लाजवाब है. विराट भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है. लिहाजा उनकी टेस्ट कप्तानी पर उंगली नहीं उठाई जा सकती है, लेकिन विराट और बीसीसीआई (BCCI) के कथित विवाद के चलते आए विराट के इस फैसले से नुकसान सिर्फ भारतीय क्रिकेट का होने वाला है.
Manjhi ‘clears the air’ in video, says managed to swing votes via DM
PATNA: A video claiming to show Union minister and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi speaking…

