Sports

rohit bhai garden mein ghoom rahe hain rishabh pant hilarious comment airport video viral ind vs eng tests | ‘रोहित भाई कहां हैं’, इस सवाल पर ऋषभ पंत को सूझी मस्ती और… एयरपोर्ट का VIDEO हो गया वायरल



Rishabh Pant Viral Video: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हंसी मजाक वाले मोमेंट्स देखने को मिलते रहे हैं. कई बार रोहित शर्मा पंत को डांट भी लगाते हुए नजर आते हैं. दोनों के मस्ती मजाक वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, एयरपोर्ट पर पंत से पैपराजी ने पूछ लिया कि रोहित शर्मा कहा हैं, जिसका उन्होंने बड़े ही मजाकिया अदांज में जवाब दिया.
‘रोहित शर्मा कहां हैं…?’
भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है. 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज में टीम की कमान शुभमन गिल संभालते नजर आएंगे, जिन्हें रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद नया कप्तान बनाया गया है. गिल के डिप्टी ऋषभ पंत होंगे. इंग्लैंड के लिए खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी. एयरपोर्ट पर एंट्री करते वक्त कुछ फैंस ऋषभ पंत के साथ फोटोज क्लिक कराते नजर आए. इसी दौरान एक पैपराजी ने उनसे पूछ लिया, ‘रोहित शर्मा कहां हैं?’ 
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2025
पंत को अचानक सूझी मस्ती और…
पंत को अचानक मस्ती सूझी और उन्होंने हंसते हुए एक मजेदार जवाब दिया. पंत ने कहा, ‘वो गार्डन में घूम रहे हैं.’ इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. इसके बाद जब पैपराजी ने पंत से पूछा कि क्या उन्हें ‘गार्डन’ की याद आएगी, तो पंत ने कहा, ‘गार्डन की तो बहुत याद आएगी भाई.’ बता दें कि 38 साल के रोहित शर्मा को 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान स्टंप माइक में यह कहते हुए सुना गया था कि ‘कोई गार्डन में घूमता हुआ नहीं दिखना चाहिए.’ उन्होंने मैदान पर खिलाड़ियों को पर्याप्त ऊर्जा नहीं दिखाने के लिए ऐसा कहा. रोहित शर्मा का यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी अपलोड की थी, जिसका कैप्शन लिखा, ‘गार्डन में घूमने वाले बंदे.’ फोट में रोहित के साथ ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और सरफराज खान थे. 

रोहित ने टेस्ट से लिया संन्यास 
पंत का यह वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस को ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की मैदान पर दोस्ती काफी पसंद आती है. बताते चलें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया. रोहित और विराट अब सिर्फ भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, क्योंकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top