Rohit Records in World Cup: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में अजेय सफर जारी है. बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर भारत ने टूर्नामेंट की लगातार चौथी जीत दर्ज की है. इस जीत में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेल डाली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इस मैच में रोहित शर्मा अर्धशतक पूरा करने से मात्र 2 रन पीछे रह गए लेकिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली. इस मामले में कोहली भी उनसे बहुत पीछे हैं.
शानदार फॉर्म में हैं रोहित
रोहित शर्मा के लिए यह टूर्नामेंट अब तक बेहद ही स्पेशल रहा है. वह बांग्लादेश के मुकाबले तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने खेले 4 मैचों में 66 से ऊपर की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. विराट कोहली भी इनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 4 मैचों में 259 रन जोड़े हैं. टॉप रन स्कोरर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन बनाकर सबसे बड़े चेज मास्टर होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में कोहली भी बहुत पीछे हैं.
वर्ल्ड कप में चेज मास्टर हैं रोहित
वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो रोहित शर्मा चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली उनके आस पास भी नहीं हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की है. रोहित के वर्ल्ड कप में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 754 रन हो चुके हैं. इसके साथ ही रोहित ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया. वह एशिया में 6000 ODI रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कप्तान के रूप में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
वर्ल्ड कप में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज
रोहित शर्मा – 754 शाकिब अल हसन – 743 अर्जुन रणतुंगा – 727 स्टीफन फ्लेमिंग – 692 ब्रायन लारा – 681 जैक्स कैलिस – 680 सचिन तेंदुलकर – 656
Delhi air quality ‘very poor’ despite slight improvement; Environment Minister Sirsa blames AAP
Data from the Decision Support System for Air Quality Management indicated that transport contributed nearly 12 per cent…

