Team India, News: रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में प्लेइंग-11 से बाहर रखने के बाद क्रिकेट फैंस ने नाराजगी जताई और बीसीसीआई और टीम प्रबंधन की जमकर आलोचना की. इतना ही नहीं, प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए, और भारतीय बोर्ड और कोच से पूछा कि जब रोहित और कोहली को आराम दिया जा रहा है तो वनडे सीरीज में उनका नाम क्यों लिया गया.
रोहित और विराट के नहीं खेलने पर मचा हंगामा
स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में आराम इसलिए दिया गया ताकि वर्ल्ड कप से पहले युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकें. भारत ने तीन मैचो की सीरीज 2-1 से जीती. हार्दिक पांड्या ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘विराट और रोहित टीम का अभिन्न अंग हैं. वैसे ऋतुराज और अक्षर को भी मौका देना जरूरी था, क्योंकि वे इतने साल से खेल रहे हैं. उन्हें पता हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है.’
अब कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया सनसनीखेज खुलासा
हार्दिक पांड्या ने कहा,‘इसका मकसद युवाओं को मौका देना था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगर हमें किसी को परखना है तो उसका मौका दिया जाए.’ पहले दो मैच में नाकाम रहने के बाद हार्दिक ने तीसरे मैच में 52 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए और उन्होंने इसके लिए कोहली को धन्यवाद दिया. हार्दिक पांड्या ने कहा,‘मैंने विराट से दो दिन पहले काफी उपयोगी चर्चा की. उसने मुझे सलाह दी. वह मुझे इतने साल से खेलते देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रीज पर कुछ समय बिताओ और 50 ओवरों का मैच खेलने की आदत डालो. उसने महत्वपूर्ण सलाह दी जो मेरे दिमाग में रही.’
भारत ने वनडे सीरीज जीती
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैं मौके के इंतजार में ही था और एक बार लय हासिल करने के बाद मैने अच्छी पारी खेली.’ दूसरा वनडे हारने के बाद भारत पर वेस्टइंडीज में 17 साल बाद सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन हरफनमौला खेल से भारत ने तीसरा वनडे जीता. हार्दिक ने कहा,‘एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे मैचों का इंतजार रहता है. हमें पता है कि नाकाम रहने पर निराशा होगी, लेकिन जिस तरह से टीम ने वापसी की , वह काबिले तारीफ थी. दबाव के बिना आप हीरो नहीं बन सकते.’
(Source Credit – PTI)
Environmental responsibility part of CSR, says SC bench
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday held that companies cannot claim to be socially responsible while disregarding…

