IND vs WI, News: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने एक बयान से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. पहले टेस्ट क्रिकेट और फिर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने कहा के यह अभी शुरुआत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह कल के लिए तैयार रहें. IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 वर्षीय जायसवाल ने भारत की तरफ से अपने डेब्यू टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जड़ा और फिर अर्धशतक बनाया.
यशस्वी जायसवाल ने अपने बयान से मचाई सनसनी यशस्वी जायसवाल को इसके बाद जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए. यह उनका सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल दूसरा मैच था.यशस्वी जायसवाल ने भारत की नौ विकेट से जीत के बाद कहा,‘यह अभी केवल शुरुआत है. मैं अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं. मैं अपने आज के प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं कल के लिए भी तैयार रहूं.’
क्रिकेट जगत में मच गया तहलका
यशस्वी जायसवाल ने कहा,‘यह अर्धशतक वास्तव में खास है. भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरवशाली क्षण होता है. निश्चित तौर पर इसके पीछे कड़ी मेहनत छुपी होती है. मैं खुशनसीब हूं कि मैं आज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा.’ भारत ने पांच मैच की सीरीज में लगातार दो मैच हारने के बाद ईशान किशन को टॉप ऑर्डर से हटाकर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे टी20 मैच में पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़कर भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की. पिछला रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम था.
नए युग की शुरुआत
ऐसे में स्वाभाविक ही यह सवाल पैदा होता है कि क्या यह नए युग की शुरुआत है. यशस्वी जायसवाल ने इस पर विनम्रता से जवाब दिया,‘उन्होंने (रोहित और राहुल) ने जो किया है वह अद्भुत है. वे खेल के दिग्गज हैं. हमें बस वह करने की जरूरत है जो हम कर सकते हैं. हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.’
Two lawyers move SC challenging Delhi HC order granting bail to Unnao rape convict Kuldeep Sengar
NEW DELHI: Two lawyers have knocked the doors of the Supreme Court by filing a Special Leave Petition…

