Sports

रोहित और बुमराह के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार दूसरी जीत| Hindi News



World Cup 2023: टीम इंडिया ने बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात देकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. भारत ने इससे पहले 8 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से मात दी थी. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत की लय को नहीं टूटने दिया और अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दे दी. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया.
 (@BCCI) October 11, 2023
रोहित और बुमराह के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान
जवाब में टीम इंडिया ने 35 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाते हुए इस मैच में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर शतक ठोक दिया. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 16 चौके और 5 छक्के जड़ दिए. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट कोहली की पारी में 6 चौके शामिल रहे.
भारत को जीत के लिए मिला 273 रनों का लक्ष्य 
भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके. 
कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने ठोके 80 रन
कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की 80 रन की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाए. शाहिदी ने 85 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाने के साथ चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़. शाहिदी ने जहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए वही ओमरजई ने कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के खिलाफ आसानी से  छक्के जड़े.
जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर चार विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने दो जबकि कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में बिना किसी सफलता के 76 रन लुटाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22) ने दूसरे और चौथे ओवर में सिराज के खिलाफ तीन चौके जड़ें तो वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज (21) ने भी इस गेंदबाज के खिलाफ पारी के छठे ओवर में दो चौके लगाए. दूसरे छोर से शानदार गेंदबाजी कर रहे बुमराह ने जादरान को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया.
शाहिदी और ओमरजई ने रक्षात्मक नीति अपनाई
हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर में गुरबाज को आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. हार्दिक की बाउंसर को गुरबाज फाइनलेग बाउंड्री के पास खड़े शार्दुल के हाथों में खेल बैठे. अगले ओवर में  शार्दुल ने रहमत शाह (16) को LBW कर दिया. जिससे अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 63 रन से तीन विकेट पर 63 रन हो गया. इसके बाद शाहिदी और ओमरजई ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अगले कुछ ओवर में रक्षात्मक नीति अपनाई.
रोहित ने 16वें ओवर के बाद दोनों छोर से स्पिनरों को गेंद थमाई
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा में 16वें ओवर के बाद दोनों छोर से स्पिनरों को गेंद थमाई.  कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने शुरुआत में किफायती गेंदबाजी की. 22वें ओवर में पांच क्षेत्ररक्षकों को 30 गज के घेरे से बाहर रखने पर जडेजा की गेंद को नो बॉल करार दिया गया, लेकिन हशमतुल्लाह शाहिदी इसका फायदा नहीं उठा सके. इसी ओवर में गेंद शाहिदी के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चार रन के लिए गई जो 13वें ओवर के बाद टीम का पहला चौका था.
सिराज फिर नाकाम रहे
अफगानिस्तान ने 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहिदी के एक रन के साथ रनों का सैंकड़ा पूरा किया.ओमरजई ने अगले ओवर में कुलदीप के ओवर में दो छक्के जड़कर शाहिदी के साथ 70 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. उन्होंने इसके बाद जडेजा पर अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाया. तीसवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए सिराज फिर प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.  शाहिदी ने भी बुमराह और सिराज पर चौके के साथ टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.
ओमरजई ने 62 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया
ओमरजई ने 32वें ओवर में 62 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अगले ओवर में ओमरजई और शाहिदी ने शतकीय साझेदारी पूरी की. अफगानिस्तान के कप्तान ने इसके बाद हार्दिक पर चौके से 58 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया. ओमरजई ने कुलदीप के दूसरे स्पैल में छक्के से स्वागत किया लेकिन हार्दिक ने 35वें ओवर में चौका खाने के बाद उन्हें बोल्ड कर चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी को तोड़ा. यह वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए अफगानिस्तान के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
अफगानिस्तान ने 37वें ओवर में 200 रन पूरे किए
भारतीय गेंदबाज इसके बाद रनों पर थोड़ा अंकुश लगाने में सफल रहे. इस बीच अफगानिस्तान ने 37वें ओवर में 200 रन पूरे किए. शाहिदी ने शार्दुल और सिराज पर चौके जड़े, लेकिन कुलदीप ने अफगानिस्तान के कप्तान को LBW कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई. बुमराह ने इसके बाद 45वें ओवर में नजीबुल्लाह जदरान (दो) और मोहम्मद नबी (19) को चलता कर टीम को दोहरी सफलता दिलाई. मुजीब उर रहमान (नाबाद 10) ने हालांकि उनके अगल ओवर में लगातार गेंदों पर चौके जड़े तो वहीं राशिद खान (16) ने सिराज पर चौका और छक्का मार कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया.
दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे
बुमराह की धीमी बाउंसर पर कुलदीप ने शानदार कैच लपककर राशिद की पारी का अंत किया. इसके बाद नवीन उल हक (नाबाद नौ) के मैदान पर उतरते ही दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे. नवीन और कोहली के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान विवाद हुआ था. मुजीब और नवीन हालांकि टीम को 270 के स्कोर के पार ले जाने में सफल रहे.



Source link

You Missed

TMC slams EC’s special voter list revision as ‘con job’; exercise begins in 12 states, UTs
Top StoriesNov 4, 2025

टीएमसी ने ईसी की विशेष मतदाता सूची की समीक्षा को ‘कॉन जॉब’ करार दिया; 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभियान शुरू हो गया है।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (SIR) मतदाता सूची की शुरुआत मंगलवार को नौ राज्यों और…

Expelled AIADMK Leader Panneerselvam’s Aide Manoj Pandian Joins DMK
Top StoriesNov 4, 2025

एआईएडीएमके से निष्कासित नेता पन्नीरसेल्वम के सहयोगी मनोज पांडियन डीएमकी में शामिल हुए

चेन्नई: पूर्व एमएआईएडीएमकी नेता ओ पन्नीरसेल्वम के वफादार और अलंगुलम विधायक पी एच मनोज पंडियन ने मंगलवार को…

Scroll to Top