रोहिणी घावरी के आरोपों पर भिड़े चंद्रशेखर ‘रावण’ और बृजभूषण शरण सिंह! जानें इस अदावत की असली वजह

admin

सेब नहीं, इस फल को हर सुबह खाएं, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर – जानें फायदे

Last Updated:July 11, 2025, 12:07 ISTLucknow News : रोहिणी घावरी के आरोपों के बाद यूपी की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. इस बीच यूपी के 2 बड़े राजनेता यानी चंद्रशेखर रावण और बृजभूषण शरण के बीच इन दिनों जुबानी जंग तेज हो गई है. इस अदावत की शुरुआत जनव…और पढ़ेंनगीना सांसद चंद्रशेखर ‘रावण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 2 बड़े राजनेताओं के बीच इन दिनों जुबानी जंग तेज हो गई है. हालांकि, इन दोनों के बीच लड़ाई राजनैतिक कम और व्यक्तिगत ज्यादा है. इस अदावत की शुरुआत जनवरी 2023 में हुई थी, लेकिन अब यह लड़ाई फिर से सतह पर आ गई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण और बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की. दोनों की अदावत इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है. आइए जानते हैं कि दोनों के बीच विवाद की असली वजह क्या है?

गौरतलब है कि यूपी के नगीना से लोकसभा सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर एक बार फिर रेप का आरोप लगा है. इन आरोपों का खुलासा स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही दलित छात्रा और उनकी पूर्व सहयोगी रोहिणी घावरी ने किया है. पिछले दिनों रोहिणी घावरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था. रोहिणी घावरी का दावा है कि चंद्रशेखर रावण ने 3 लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है. रोहिणी ने पोस्ट में आगे लिखा था कि वह चंद्रशेखर की विक्टिम नंबर 3 हैं.

दलित बेटी के आरोपों पर सब चुप क्यों?
इन आरोपों के सामने आने के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चंद्रशेखर रावण पर तीखा निशाना साधा है. कैसरगंज के पूर्व सांसद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे तमाम लोग जो न्याय की दुहाई देते हैं, वे सब मौन क्यों हैं? कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, किसान नेता, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत सब दलित बेटी के आरोपों पर चुप क्यों हैं? बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि अगर आरोपी किसी और समाज का होता तो अब तक मीडिया और सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ तूफान मच चुका होता. लेकिन जब मामला दलित बेटी का आता है तो पूरा तंत्र चुप हो जाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

चंद्रशेखर रावण पर कसा तंजबृजभूषण शरण सिंह का आरोप है कि नगीना के सांसद एक सभा में गरज रहे थे. कह रहे थे कि यदि समाज मुझे अनुमति दे दे तो ये मुझे मेरे घर से घसीट कर ले जाते. न्याय के लिए इतना परेशान थे. आज जब इनके ऊपर आरोप लगा है और आरोप लगाने वाली दलित की बेटी है, अब ये अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं. गौरतलब है कि जब बृजभूषण शरण सिंह पर रेप का आरोप लगा था उस समय सपा को छोड़ कर लगभग सभी पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया था. वहीं बीजेपी से भी बृजभूषण शरण सिंह को सपोर्ट नहीं मिला और पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया था. अब बृजभूषण शरण का यह दर्द सामने आ रहा है.

बस्ती में चंद्रशेखर रावण का तीखा विरोध
इस बीच बस्ती में एक घटना हुई. इस घटना के बाद जुबानी जंग और तेज हो गई. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में भाग लेने नगीना सांसद बस्ती पहुंचे थे. इस दौरान चंद्रशेखर सर्किट हाउस में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. तभी 10 महिलाओं ने उन्हें डॉक्टर रोहिणी की तस्वीर छपी तख्ती दिखाई जिस पर ‘रेप आरोपी को जेल भेजो’ जैसे स्लोगन लिखे थे. इस दौरान महिलाओं ने चंद्रशेखर मुर्दाबाद, चंद्रशेखर को जेल भेजो, महिलाओं को न्याय दो और अत्याचार नहीं चलेगा, जैसे नारे भी लगाए. करीब आधे घंटे तक महिलाएं हंगामा करती रहीं. इसके बाद आजाद समाज पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं और उन महिलाओं के बीच मारपीट की हालत भी बन गई थी. भीम आर्मी के समर्थकों का आरोप है कि यह विरोध प्रदर्शन बृजभूषण शरण सिंह के इशारे पर हुआ है.

चंद्रशेखर रावण का पलटवारवहीं रोहिणी घावरी के आरोपों पर लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद चंद्रशेखर रावण का बयान भी सामने आया है. इस दौरान चंद्रशेखर रावण ने बृजभूषण शरण सिंह के साथ ही महिला आयोग पर तीखा हमला किया. नगीना सांसद ने कहा कि चाहे संसद की सदस्यता भले ही चली जाए लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं करूंगा. चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि कई लोग हैं जो कहते हैं कि लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक मेरी सदस्यता ना चली जाए. एक अकेले चंद्रशेखर की आवाज सांसद में इन सब पर भारी पड़ गई है. मुझे किसी पद की चिंता नहीं है. लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं होगा.

इस विवाद में फंसे हैं कई पेचवैसे इस लड़ाई में कई पेच हैं जिसका फिलहाल उत्तर मिलना कठिन है. रोहिणी घावरी ने जो चंद्रशेखर रावण पर कई आरोप लगाए हैं, जिसमें 3 लड़कियों का यौन उत्पीड़न भी शामिल है. लेकिन अभी तक वह खुद स्विट्जरलैंड में हैं और एफआईआर दर्ज करवाने के लिए अभी तक भारत नहीं आई हैं. वहीं खुद पर लगे आरोपों के बाद चंद्रशेखर रावण ने पहले चुप्पी साध ली और अब आक्रामक मुद्रा अख्तियार कर ली है. वहीं बृजभूषण शरण सिंह अपना पुराना हिसाब चुकता कर रहे हैं.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshरोहिणी घावरी के आरोपों पर भिड़े चंद्रशेखर ‘रावण’ और बृजभूषण शरण सिंह!

Source link