Miami Open 2024: भारत के महान टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने मियामी ओपन जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर मेंस डबल्स टाइटल पर कब्जा किया. बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने क्रोएशिया के इवान डोडिच और अममेरिका के ऑस्ट्रिन क्राजिसेक की जोड़ी को हराया. 44 साल के बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.
पहला सेट हारने के बाद की जबरदस्त वापसीबोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी पहला सेट 6-7 (3-7) के अंतर से हार गई थी. उसके बाद दोनों ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों सेट जीत लिए. बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने मैच को 6-7 (3-7), 6-3, 10-16 के अंतर से जीत लिया. बोपन्ना ने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार की है. उन्होंने पिछले साल इंडियन वेल्स खिताब पर कब्जा किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2024, LSG vs PBKS: केएल राहुल की फ्लॉप बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
लिएंडर पेस के क्लब में शामिल हुए बोपन्ना
बोपन्ना ने एक और उपलब्धि अपने नाम की. वह लिएंडर पेस के पास सभी 9 एटीपी मास्टर्स 1000 के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. इससे पहले सेमीफाइनल राउंड में बोपन्ना-एब्डेन ने स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अपने अर्जेंटीना के पार्टनर होरासियो जेबालोस को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें: Pakistan: बाबर आजम फिर बने पाकिस्तान के कप्तान, शाहीन अफरीदी का कट गया पत्ता
दोनों ने साथ जीता था ऑस्ट्रेलिया ओपन
बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी के लिए यह साल अब तक शानदार रहा है. दोनों ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर की थी. 44 साल के बोपन्ना उसके बाद मेंस डबल्स की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए थे. वह एब्डेन के साथ मिलकर इस साल तीन फाइनल खेल चुके हैं. दोनों को दो बार सफलता मिली है.
Kharge hits back at BJP’s swipe
“Three days before the meeting, on October 26, 1937, Tagore wrote to (Jawaharlal) Nehru on this issue. It…

