Sports

Rohan Bopanna wins Miami Open Title With Matthew Ebden Registers New All-Time Record in tennis | Miami Open 2024: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 44 की उम्र में मियामी ओपन जीतकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड



Miami Open 2024: भारत के महान टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने मियामी ओपन जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर मेंस डबल्स टाइटल पर कब्जा किया. बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने क्रोएशिया के इवान डोडिच और अममेरिका के ऑस्ट्रिन क्राजिसेक की जोड़ी को हराया. 44 साल के बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.
पहला सेट हारने के बाद की जबरदस्त वापसीबोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी पहला सेट 6-7 (3-7) के अंतर से हार गई थी. उसके बाद दोनों ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों सेट जीत लिए. बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने मैच को 6-7 (3-7), 6-3, 10-16 के अंतर से जीत लिया. बोपन्ना ने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार की है. उन्होंने पिछले साल इंडियन वेल्स खिताब पर कब्जा किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2024, LSG vs PBKS: केएल राहुल की फ्लॉप बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
लिएंडर पेस के क्लब में शामिल हुए बोपन्ना
बोपन्ना ने एक और उपलब्धि अपने नाम की. वह लिएंडर पेस के पास सभी 9 एटीपी मास्टर्स 1000 के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. इससे पहले सेमीफाइनल राउंड में बोपन्ना-एब्डेन ने स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अपने अर्जेंटीना के पार्टनर होरासियो जेबालोस को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें: Pakistan: बाबर आजम फिर बने पाकिस्तान के कप्तान, शाहीन अफरीदी का कट गया पत्ता
दोनों ने साथ जीता था ऑस्ट्रेलिया ओपन
बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी के लिए यह साल अब तक शानदार रहा है. दोनों ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर की थी. 44 साल के बोपन्ना उसके बाद मेंस डबल्स की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए थे. वह एब्डेन के साथ मिलकर इस साल तीन फाइनल खेल चुके हैं. दोनों को दो बार सफलता मिली है.



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top