Uttar Pradesh

रोग हो या कीड़े, बर्बाद कर देंगे धान की फसल, ऐसे करें तुरंत पहचान, नोट करें बचाव के टिप्स

धान की फसल के दौरान बीच-बीच में ऐसी परेशानियां आती हैं, जिसे अगर किसान नजरअंदाज करें तो पूरी फसल से हाथ धोनी पड़ सकती है. यह देखने में छोटी समस्या पूरी फसल को बर्बाद कर सकती है, इसलिए अब वह समय आ गया है कि हर किसान अपने धान के खेतों पर पैनी नजर बनाए रखें.

धान की खेती अभी बढ़वार पर है. धान की रोपाई हुए 65 से 70 दिन हो चुके हैं. जिन किसान भाइयों ने जून की लास्ट या जुलाई की शुरुआत में धान की रोपाई की है, उनके खेतों में धान की बालियां निकलना शुरू हो गई हैं. किसान भाई इस समय सिंचाई में कोई कमी न होने दें. धान में पर्याप्त मात्रा में नमी बनाए रखें. इसके बाद यूरिया के छिड़काव पर खास ध्यान दें. इससे बालियां निकलने में सहायता मिलती है.

जब बालियों में दाने आते हैं, तो उसमें दूधिया जैसा लिक्विड बनने लगता है. इन दानों में प्राकृतिक मिठास होती है, जिसमें रस चूसने वाले कीड़े लगने लगते हैं. इनसे बचाव के लिए मैलाथियान पाउडर का छिड़काव किया जा सकता है, जो बाजार में आसानी से मिल जाता है. एक कीड़ा लगता है, जिसका नाम सैनिक कीट है, जो पतियों को खा जाता है और कंकाल नुमा बना देता है, जो फसल के लिए भयावह है.

बालिया निकलते समय एक और समस्या आती है, बैक्टिरियल ब्लाइटस की, जिससे सावधान रहने की बहुत जरूरत है. इसमें खैर रोग और झुलसा रोग लगता है. यह भी रोग काफी खतरनाक होता है. खैरा रोग में पत्तियां खैर रंग की होती हैं और झुलसा रोग में पत्तियों पर दाग दाग धब्बे लगना शुरू हो जाते हैं और धीरे-धीरे पौधा सूख जाता है. इसलिए लक्षण दिखते ही तुरंत इसके उपचार के लिए कृषि एक्सपर्ट से मिलें जिससे आपकी फसल सुरक्षित हो सकती है.

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top