वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के सामने देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसका खुलासा पुलिस ने अब कर दिया है. सिगरा थाने की पुलिस ने 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो देह व्यापार का काम कर रही थीं. ये महिलाएं रोड किनारे खड़ी रहती थीं और दिन-रात मर्दों की तलाश करती थीं.
यह धंधा सालों से चल रहा था, लेकिन पुलिस ने कई बार कार्रवाई की थी. हालांकि, ये महिलाएं तब भी अनैतिक तरीके से इस धंधे को चला रही थीं. अब पुलिस ने इन महिलाओं को पकड़ा है और उन्हें गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई महिला पुलिस के साथ सिगरा थाने की पुलिस ने की है.
इन महिलाओं का तरीका यह था कि वे धीरे से कस्टमर को बुलाती थीं और फिर उन्हें कैंट रेलवे स्टेशन के पीछे बने होटलों में अपने साथ ले जाती थीं. इसी तरह से हर रोज यहां पर इस देह व्यापार के धंधे को चलाया जा रहा था. जब आसपास के रहने वाले निवासियों और दुकानदारों ने इसका विरोध किया, तो इन महिलाओं ने उनके साथ जमकर मारपीट की. यह मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
लोगों ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और उनकी खुशी का इजहार किया है. पकड़ी गई 7 महिलाओं की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि वे देह व्यापार के धंधे को रोकने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रही है.