Sports

Robin Uthappa On MS Dhoni said he would eat butter chicken but without the chicken | Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने धोनी को बता दिया अजीब इंसान, खाना खाते वक्त करते हैं कुछ ऐसा



Robin Uthappa On MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में एक दिलचस्प तथ्य का खुलासा करते हुए कहा कि खाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान काफी अजीब हैं. उथप्पा और धोनी एक-दूसरे को दो दशकों से जानते हैं, उथप्पा ने धोनी को करीब से देखा और साथ में बिताए समय को याद किया. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में काफी खेलने का मौका मिला था. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रॉबिन उथप्पा ने याद किए पुराने दिन
उथप्पा ने जियो सिनेमा के हवाले से शॉ में कहा, ‘उनकी (एमएस धोनी) सादगी कुछ ऐसी है जो हमेशा से रही है और यह कुछ ऐसी है जो नहीं बदली है. वह आज भी उतने ही सरल हैं जितने कि मैं उनसे पहली बार मिला था. धोनी दुनिया के सबसे सरल व्यक्ति हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम हमेशा साथ खाना खाते थे. हमारे पास एक समूह था सुरेश रैना, इरफान पठान, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल, एमएस और मैं. हम दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, गोभी और रोटियां आर्डर करते थे. लेकिन जब खाने की बात आती है तो एमएस बहुत कठोर व्यक्ति होते थे. वह बटर चिकन खाते थे लेकिन चिकन के बिना, सिर्फ ग्रेवी के साथ! जब वह चिकन खाते थे तो रोटियां नहीं खाते थे. जब खाने की बात आती है तो वह काफी अजीब होते हैं.’
गेंदबाजी की दो अंगुलियां टूटी
भारत के पूर्व बल्लेबाज ने 2003 में पहली बार धोनी से मिलने की कहानी साझा की. उन्होंने कहा, ‘पहली बार मैंने एमएस को 2003 में एनसीए बैंगलोर में एक भारतीय शिविर में देखा था. वह मुनाफ पटेल के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे जब वह स्लिंग एक्शन के साथ तेज गेंदबाजी करते थे. अन्य तेज गेंदबाज भी गेंदबाजी कर रहे थे. एमएस बल्लेबाजी कर रहे थे और उन पर लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे. उन्होंने एस श्रीराम को घायल कर दिया. श्रीराम उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे और धोनी ने क्रीज के बाहर निकलकर गेंद को जोर से मारा. श्रीराम ने हाथ से छुआ और गेंद 10-20 गज पीछे चली गई. हमें लगा कि श्रीराम गेंद के पीछे दौड़ रहे हैं, लेकिन वह गेंद के पीछे भागा और सीधे ड्रेसिंग रूम में चला गया क्योंकि उसकी दो अंगुलियां टूट गई थीं. हम देखना चाहते थे कि एमएस में कितनी ताकत है और यह विस्फोटक था. उस वक्त मुझे पता था कि वह भारत के लिए खेलेगा. वह एक विशेष बल्लेबाज है.’
धोनी की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान
एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक कप्तान के रूप में भारत और सीएसके दोनों के लिए काफी सफलता मिली और उथप्पा ने इसका कारण बताया. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा, ‘उनके पास तेज प्रवृत्ति है और वह अपनी सहज प्रवृत्ति का समर्थन करते हैं. यही कारण है कि वह इतने सफल कप्तान रहे हैं. वह हर परिणाम की जिम्मेदारी लेते हैं, चाहे वह जीत हो या हार.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Trump Strong on India-US Ties: White House
Top StoriesNov 5, 2025

Trump Strong on India-US Ties: White House

Washington, DC: The White House reaffirmed President Donald Trump’s commitment to strengthening India-US relations, describing the partnership as…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top